धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, सुपरस्टार के एक्शन अवतार पर फिदा हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, सुपरस्टार के एक्शन अवतार पर फिदा हुए फैंस

साउथ सुपरस्टार धनुष जल्द ही फिल्म द ग्रे मैन से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह हैं, जिसका

साउथ सुपरस्टार धनुष ना केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा
दिखा चुके हैं। धनुष साउथ इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके लाखों चाहने वालें देश और
दुनिया में देखने को मिल जाते है। धनुष ने अपनी दमदार एक्टिंग से बी-टाउन में भी
अपने पैर जमा लिए है। अब साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपना जादू चलाने के बाद
एक्टर ने हॉलीवुड का रुख कर लिया है।

1651048207 dhanushs bilingual film titled vaathi in tamil sir in telugu 001

सुपरस्टार जल्द ही फिल्म द ग्रे मैन से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह हैं,
जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
ऐसे में फैंस की बेताबी को बढ़ाने के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे एक्टर के फैंस काफी
पसंद भी कर रहे हैं।

1651048218 3

सुपरस्टार धनुष ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ
शेयर किया है। पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट से भी
पर्दा उठा दिया है। फिल्म इसी साल 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस
फोटो में धनुष को एक्शन मोड में देखा जा सकता है।
इसमें वो एक कार के ऊपर
दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ है।  

अपने पसंदीदा एक्टर के इस एक्शन अवतार पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे है। पोस्ट
के कॉमेंट सेक्शन में तो जैसे कॉमेंट्स की सुनामी सी आ गई है।
एक फैन ने कमेंट किया, ‘पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का
क्षण।
एक अन्य ने कहा, ‘हमारा हीरो वापस आ गया है।जबकि एक ने लिखा, “धनुष एक सुपरहीरो लैंडिंग पोज़ दे रहे
हैं।
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘वह हम सभी को गौरवान्वित करने वाले
हैं।
‘ 

1651048580 screenshot 8

1651048587 screenshot 3

1651048594 screenshot 1

1651048600 screenshot 2

1651048619 screenshot 7

1651048631 screenshot 6

1651048659 screenshot 9

यह फिल्म मार्क ग्रेनी के 2009 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। यह एक
एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव
कोर्ट जेंट्री (रेयान) के इर्द-गिर्द घूमती है। एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित
इस फिल्म में धनुष के अलावा रेयान गोसलिंग
, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज,
जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी नजर आने वाले हैं।

1651048291 joe russo & anthony russo by gage skidmore

साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब धनुष हॉलीवुड में नजर आने
वाले है। अब देखाना ये होगा कि क्या बॉलीवुड की तरह धनुष हॉलीवुड में भी अपनी
एक्टिंग का कमाल दिखा पाएंगे या नहीं। फिल्म के पोस्टर को फैंस का जिस तरह प्यार
मिल रहा है उसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपरस्टार हॉलीवुड में भी
अपने एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।