थियेटर्स रिलीज़ के 24 घंटे बाद OTT रिलीज़ होगी फिल्म सूर्यवंशी, हर घर में गूंजेंगी सीटियां !! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थियेटर्स रिलीज़ के 24 घंटे बाद OTT रिलीज़ होगी फिल्म सूर्यवंशी, हर घर में गूंजेंगी सीटियां !!

फिल्म को थियेट्रिकल रिलीज के साथ-साथ ही मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी में हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर चर्चा तेज हो चली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के निर्माता जल्दी ही रिलीज डेट एनाउंस करने वाले हैं। मगर फिल्मी गलियारों में अंदरखाने चल रही चर्चा में की मानें तो ये फिल्म 2 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं की प्लानिंग गुड फ्राइडे के दिन इस फिल्म को रिलीज करने की है। 
1613196158 sooryavanshi 2 1583132870
हालांकि फिल्म को थियेट्रिकल रिलीज के साथ-साथ ही मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट की माने तो निर्माता इस फिल्म की रिलीज थियेटर्स पर करने के 24 घंटे बाद ओटीटी पर भी करने की तैयारी में हैं। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, ‘चर्चा चल रही है, सूर्यवंशी को सिनेमाघरों के 24 घंटे बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की अनुमति दी जा सकती है। या ऐसा ही भी हो सकता है कि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ही एक साथ रिलीज किया जाए।’ सूत्र की मानें तो अभी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स से बातचीत चल रही है।
1613196173 sooryavanshi images, wallpapers (1)
इस फिल्म में सालों बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक साथ ऑन स्क्रीन दिखने वाले हैं। इससे पहले दोनों स्टार्स 10 साल पहले फिल्म तीस मार खां में साथ नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म उस वक्त खास चली नहीं थी। मगर फिल्म के गाने ‘शीला की जवानी’ काफी फेमस हुआ था। हालांकि इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ तकरीबन 7-8 फिल्में साथ कर चुके हैं। अब ये दोनों दोबारा ऑन स्क्रीन धमाल मचाने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस फिल्म को निर्देशक रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो रोल में दिखेंगे। 
1613196185 screenshot 2
हालांकि बावजूद इन सारी बातों के अभी भी फैन्स को आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा. क्योंकि अभी भी मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जाना बाकी है. बता दें कि सूर्यवंशी के जरिए खिलाड़ी कुमार रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार था कि इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी. लेकिन क्या कोविड के बाद फिल्म को रिलीज किए जाने पर इसे उतना फायदा मिलेगा? ये तो वक्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।