KKBKKJ के प्रमोशन पर पहुंचे फिल्म के मैन लीडस Salman Khan- Pooja Hegde, Shehnaaz Gill ने भी ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKBKKJ के प्रमोशन पर पहुंचे फिल्म के मैन लीडस Salman Khan- Pooja Hegde, Shehnaaz Gill ने भी ढाया कहर

दर्शको के बीच मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोमोशंस अब शुरू किये जा

ऑडियंस के बीच लम्बे समय से इंतज़ार में चल रही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज़ होने का दिन आखिरकार आने ही वाला हैं। जिसके लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मिलकर खूब मेहनत करती दिखाई दे रही हैं। इन दिनों फिल्म के जमकर प्रमोशन किये जा रहे है। मुंबई में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के बाद सलमान खान की फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए जाते हुए स्पॉट की गई जिस दौरान सबका लुक एक से बढ़कर एक देखने को मिला। 
1681285586 f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488000395f
‘किसी का भाई किसी की जान’ की पूरी टीम का धांसू ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। देखते ही देखते सलमान खान के फैन्स ने ट्रेलर को वायरल कर दिया। अपने सीटी-मार डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस के साथ, सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर लाने का वादा किया हैं जो फिल्म के गानो और ट्रेलर से होता हुआ भी देखा जा रहा हैं। इसी के साथ अब स्टार्स ने फिल्म का प्रमोशन भी पूरे-ज़ोरो शोरो से शुरू कर दिया है। बीते दिन सलमान खान, पूजा हेगड़े सहित फिल्म की स्टार कास्ट में ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। 
1681285638 99413115
प्रमोशन के दौरान सलमान खान हमेशा की तरह सिंपल लेकिन क्लासी ब्लैक शर्ट और रग्ड डेनिम्स में नजर आए और काफी डैशिंग भी लगे। किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। 
1681285666 salman pooja
फिल्म के मैन सलमान खान ने भी इस दौरान कैमरे के लिए जमकर पोज दिए। उनका लुक हर बार के लुक से काफी अलग देखने को मिला। ब्लैक शर्ट और चारकोल ब्लैक पैंट में उनका लुक दर्शको को बेहद पसंद आया। 
1681285838 99415789 (1)
प्रमोशन के लिए पहुंची फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने रस्ट कलर का फुल लेंग्थ गाउन कैरी किया था। गाउन के मोनोटोन ने उन्हें काफी टॉल लुक दिया। पूजा हेगड़े काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था और खुला छोड़ा था। शाइनी मेकअप और हाई हिल्स के साथ उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया था। पूजा हेगड़े ने भी कैमरे के लिए जमकर पोज दिए। 
1681285698 4806df1b64ab8992297c237d711b7496e2bf5
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में शहनाज गिल के किलर लुक को देख फैंस घायल हो रहे हैं। शहनाज ने अपने बालों को बांधा हुआ था और कानों में छोटे ईयरिंग्स पहने थे। एक्ट्रेस ने मैचिंग फुटवियर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था। 
1681285705 whatsapp image 2023 04 12 at 8.45.58 am
किसी का भाई किसी की जान से ऑफिशियली बॉलीवुड डेब्यू कर रही पलक तिवारी को-ऑर्डिनेशन सेट में कूल दिखीं। पलक तिवारी ने ब्लैक कलर के अपने कॉर्डिनेट सेट में अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था। उनकी पैंट पर बड़ा फ्लावर प्रिंट बना हुआ था। 
1681285742 28ac1b28b6387cf0798236690e8a8eacee89d
प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंची विनाली भटनागर ने अपना फैशनिस्टा साइड दिखाया और एक मॉर्डन लुक की बजाय उन्होंने देसी को ट्विस्ट के साथ कैरी किया। सिद्धार्थ निगम ब्राउन आउटफिट में कुल के साथ डैपर लग रहे थे। उन्होंने अपने व्हाइट किक्स से लुक कंपलीट किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।