Film‘लव स्टोरी’ की इस अभिनेत्री की हो चुकी है बेहद दर्दनाक हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film‘लव स्टोरी’ की इस अभिनेत्री की हो चुकी है बेहद दर्दनाक हालत

80 के दशक Film लव स्टोरी से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्टे्रस विजेता पंडित तो आप

80 के दशक Film लव स्टोरी से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्टे्रस विजेता पंडित तो आप सभी को अच्छे से याद ही होगी। अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी होते हैं जो भले ही अब फिल्मों में नहीं दिखाई दें लेकिन वह कुछ ऐसी फिल्में कर जाते हैं।

6 14

कि उनका नाम फिल्मी दुनिया में हमेशा के लिए अमर हो जाता है। इन्हीं में से एक नाम शामिल है बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विजेता पंडित। वहीं आज हम आपको विजेता पंडित का ऐसा हाल दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी उन्हें देख काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे।

7 13

बता दें कि अभिनेत्री विजेता इन दिनों आर्थिक तंगी से काफी ज्यादा परेशान है। उनके पति आदेश श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद से ही वह इतना परेशान हो गई हैं कि वह पति आदेश के बकाया पैसों के लिए इधर से उधर धक्के खा रही है। विजेता के दो बेटे है अनिवेश और अदिवेश। जिसके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी अकेली विजेता के सिर पर ही है।

5 16

अभिनेत्री विजेता पंडित पति के निधन के बाद बदल चुकी हैं इतना

अभिनेत्री विजेता पंडित के पति आदेश श्रीवास्तव की साल 2015 में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। वहीं अब विजेता पर उनकी बड़ी बहन सुरक्षण पंडित की भी जिम्मेदारी है।

1 38

क्योंकि इनकी बहन थोड़ा मानसिक बीमारी की वजह से परेशान हैं और विजेता ही उनका एकमात्र सहारा भी है। विजेता पंडित बॉलीवुड की वह मशहूर अभिनेत्री है जिनकी एक झलक पाते ही लाखों दिलों की धड़कन यूं की यूं ही थम जाती थी। लेकिन वह आज पाई-पाई की मोहताज हैं।

4 18

अभिनेत्री विजेता पंडित के पति आदेश श्रीवास्तव की साल 2015 में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। वहीं अब विजेता पर उनकी बड़ी बहन सुरक्षण पंडित की भी जिम्मेदारी है।

3 19

क्योंकि इनकी बहन थोड़ा मानसिक बीमारी की वजह से परेशान हैं और विजेता ही उनका एकमात्र सहारा भी है। विजेता पंडित बॉलीवुड की वह मशहूर अभिनेत्री है जिनकी एक झलक पाते ही लाखों दिलों की धड़कन यूं की यूं ही थम जाती थी। लेकिन वह आज पाई-पाई की मोहताज हैं।

1 39

दोबारा नहीं चल पाया बॉलीवुड में सिक्का

बॉलीवुड में विजेता ने Film लव स्टोरी से ही डेब्यू किया था और इतना ही नहीं यह Film सुपरहिट भी साबित हुई थी। जिसके बाद विजेता ने कई फिल्मों जैसे  ‘प्यार का तूफान’, ‘जीते है शान से’, ‘जलजला’, ‘दीवाना तेरे नाम का’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। 1 40

इसके बाद विजेता ने 4साल बाद घर पर बैठने के बाद जब दोबारा से बॉलीवुड में आने की कोशिश की तो इनका सिक्का कुछ ज्यादा चल नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।