मिर्जापुर के फैंस नहीं होंगे निराश, तीसरे सीजन पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिर्जापुर के फैंस नहीं होंगे निराश, तीसरे सीजन पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे फैंस का खूब प्यार मिला है। लेकिन फैंस के बीच ये

‘मिर्जापुर’ एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे फैंस का खूब प्यार मिला है। इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे है, वही लोगो को अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन फैंस के बीच ये टेंशन भी बनी हुई है कि क्या मिर्जापुर का अगला सीजन आएगा भी या नहीं ? दरअसल, इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। लोगो को इसमें दिखाई जाने वाली कई बातो से आपत्ति है। 
1665730706 28968262 24c3 11eb 8924 93a7f7a2e27c 1661254735783 1661254735783
जिसके बाद इस सीरीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी। वही अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद मिर्जापुर के फैंस बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। 
1665730723 mirzapur season 3
साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो बेहतर याचिका दायर करें। कोर्ट का कहना है कि आखिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज होने वाली वेब सीरीज, फिल्मों या बाकी प्रोग्राम्स के लिए प्री-स्क्रीनिंग कमेटी कैसे हो सकती है? कोर्ट का कहना है कि प्री-सेंसरशिप की इजाज़त नहीं होनी चाहिए।
1665730760 96a00698329270009f7f4c9605ef8efb612a9ee867d0451badbb9a6441ebe6b3. ri v ttw
साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपनी पेटिशन विदड्रॉ करने का भी निर्देश दिया है। यानी की अब मिर्जापुर 3 की रिलीज़ के रास्ते में कोई रुकावट नहीं होगी। आपको बता दे, ये सारा विवाद इसलिए था क्योकि लोगो को लगता है कि मिर्जापुर सीरीज ने शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि को नुक्सान पहुंचाया है और ये नग्नता, अश्लीलता, उत्पीड़न और अभद्र भाषा से भरी है। 
1665730775 ali fazal mirzapur 3 1200
लेकर कोर्ट का ये फैसला फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दे, इस सीरीज की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इस वेब सीरीज को चाहने वाले को एक राहत ज़रूर मिल गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।