मशहूर कॉमेडियन ने अपना आशियाना बनाया कुछ ऐसा की देखते रह जाओगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर कॉमेडियन ने अपना आशियाना बनाया कुछ ऐसा की देखते रह जाओगे

NULL

वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया कुछ ऐसी है कि जहां पर कई कॉमेडियन आए हैं और कई अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के बाद चले गए हैं। लेकिन हम बात कर रहे हैं जॉनी लीवर की उनकी बात कुछ खास है आपको यह बात जानकार बहुत हैरानी होगी कि आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु क्रिश्चिन परिवार में जन्मे जॉनी सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पड़े हैं।

Johnny Lever

उनकी पत्नी सुजाता,बेटी जिमी और बेटे जैसी के साथ वह अंधेरी वेस्ट मुंबई में अपने 3बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। आपको बता दें कि जॉनी ने फ्लैट 1990 में खरीदा था। ऐसा कहा जाता है कि मुंबई में जॉनी के और भी घर हैं लेकिन इस फ्लैट से उन्हें कुछ खास लगाव है।

Johnny Lever

उन्होंने इसे 1990 में खरीदा था। एक इंटरव्यू में जॉनी की बेटी जैमी ने बताया था, “पापा ने यह घर 90s में अपने पैसों से खरीदा था। इस घर से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। इसलिए वे इसे छोड़कर कहीं और नहीं जाना चाहते। मेरे भाई का जन्म होते ही हम यहां शिफ्ट हो गए थे। हमारा परिवार बहुत बड़ा है और सभी यहां रहे हैं।

Johnny Lever

 

 

अब सभी अपने-अपने घर में शिफ्ट हो गए हैं। लेकिन पापा के लिए यह घर हमेशा खास रहेगा।” उनका पूरा नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है । और यह बात भी बहुत ही काम लोग जानते हैं कि वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पड़े हैं क्योंकि उन्होंने फाइनेंशियल परेशानी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

Johnny Lever house

जॉनी लीवर के पिता जी हिन्दूस्तान लीवर लिमिटेड में काम किया करते थे। वहीं उनके परिवार में जॉनी सबसे बड़े थे इसके बाद 3बहने और 1 भाई भी था। ऐसे में फिर परिवार के लिए इनकम का सोर्स सिर्फ उनके पिता थे। इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर पेन बेचने जैसी जॉब करना शुरू कर दिया था।

Johnny Lever house

  वैसे तो जॉनी का घर बहुत शानदार है यह अलीशान बंगला जितना बाहर से देखने में खूबसूरत है उससे कई गुना ज्यादा अंदर से। आपको बता दें कि जॉनी लीवर सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी कॉमेडी के जलवे दिखा चुके हैं। जॉनी सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं और वह मिमक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन मुंबई के भी अध्यक्ष हैं।

Johnny Lever house

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।