आलिया-रणबीर के घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, शगुन में एक्टर से मिली इतनी मोटी-रकम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया-रणबीर के घर के बाहर किन्नरों ने किया डांस, शगुन में एक्टर से मिली इतनी मोटी-रकम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी शादी की फोटोज से लेकर उनसे जुड़ी खबरें हर तरफ छाई हुई
हैं। अब उनके घर
वास्तुके बाहर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें 3-4 किन्नर दिखाई दे रहे हैं। ये सभी न्यूलीवेड
रणबीर-आलिया को आशीर्वाद देने और अपना शगुन लेने पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने मोटी रकम की
डिमांड की थी और घर के बाहर सड़क पर ही खूब डांस किया।
सोशल मीडिया पर किन्नरों
के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

1650108081 278358165 323108189919682 3710728873086585580 n

इस वीडियो को एक पैपराजी
अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में किन्नर वास्तु के गेट के बाहर खड़े नजर आ
रहे हैं। उनके आसपास कई गार्ड्स भी खड़े दिख रहे हैं। तो वही किन्नर कैमरे की तरफ
देखते हैं और डांस करने लगते हैं और खुशी-खुशी नए जोड़े रणबीर-आलिया को आशीर्वाद
भी देते हैं।

वीडियो में किन्नर एक
शख्स से बात करती नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वो शगुन की रकम को लेकर ही बात
कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर ने उन्हें अच्छी-खासी रकम दी थी
, लेकिन उन्होंने
लेने से मना कर दिया। ये भी बताया जा रहा है कि किन्नरों ने शगुन में 90 हजार
रुपये मांगे थे।

1650108093 278724033 154313310388800 492681712835350803 n

खबरों के मुताबिक आलिया
और रणबीर का रिसेप्शन भी वास्तु में किया जाना है। शादी की ही तरह रिसेप्शन में भी
सिर्फ फैमिली मेंबर्स और फिल्म इंडस्ट्री के करीबी लोग ही शामिल होंगे। पहले आलिया
और रणबीर किसी फाइव स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले थे, लेकिन
फिर दोनों ने सिक्योरिटी की वजह से वास्तु में ही रिसेप्शन पार्टी करने का प्लॉन
बनाया है।

1650108124 278491089 138947125349798 4709156585254484897 n

शादी के बाद अब आलिया और
रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हुई हैं। आलिया ने कुछ
घंटे पहले ही मेहंदी फंक्शन की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। जिस पर फैंस जमकर अपना
प्यार लुटा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।