हाउसफुल 4' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर थक कर सो गयी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाउसफुल 4′ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर थक कर सो गयी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, वीडियो हुआ वायरल

हाउसफुल 4′ के निर्माताओं ने बीती रात फिल्म की स्टारकास्ट और बॉलीवुड हस्तियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का

हाउसफुल 4′ के निर्माताओं ने बीती रात फिल्म की स्टारकास्ट और बॉलीवुड हस्तियों  के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस स्क्रीनिंग के लिए सब कुछ निर्धारित किया गया था और कलाकारों सहित सभी सेलेब्स समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लेकिन फिर भी सभी को थिएटर में 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
1571904982 71249291 142185780398667 1511852343162969953 n
इस इंतजार के पीछे कारण थे बॉबी देओल, जी हां रितेश देशमुख ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि स्क्रीनिंग में लेट होने की वजह से फिल्म की स्टारकास्ट सो रही है।  
1571904992 71594761 2421429408079693 1674184095720897163 n
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार रितेश ने बताया, मूवी रात 8 बजे शुरू होनी थी और बॉबी देओल तय समय पर नहीं पहुंचे। वीडियो में अक्षय कुमार, पूजा हेगड़े, कृति सनोन, कृति खरबंदा और रितेश को बॉबी से पूछते हुए देखा जा सकता है कि वह कहां हैं और क्यों लेट हैं।
1571905000 72764762 410405203192646 5302656310181759097 n
पोस्ट का कैप्शन पढ़ा, “Bobbbyyyyyy !!!!!!!!! आप कहां हैं ??????? @akhaykumar @ kriti.kharbanda @kritisanon @iambobbydeol @ @gdepooja @sharadkelkar # Housefull4 #preview”
यहां वीडियो देखें:

 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल – 4 एक पुनर्जन्म की कहानी है और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में एक ओझा के रूप में एक स्पेशल किरदार निभाते नजर आएंगे। 
1571905009 70766384 142358370372750 7810052384578379140 n
फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और बॉक्स ऑफिस पर  हाउसफुल  राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ और तापसी पन्नू की ‘सांड की आंख’ से भिड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।