इस शो में 'प्रियंका' और 'माधुरी' की जोड़ी जल्द आ रही है आपको हंसाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शो में ‘प्रियंका’ और ‘माधुरी’ की जोड़ी जल्द आ रही है आपको हंसाने

NULL

इसमें कोई शक नहीं है की प्रियंका चोपड़ा में जबरदस्त प्रतिभा है और इस बात को अब बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड भी बखूबी जानता है। ये अभिनेत्री अब विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। एक अभिनेत्री होने के साथ साथ ये प्रोडूसर भी है। लगभग पिछले दो सालों से प्रियंका बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में व्यस्त है पर बॉलीवुड के प्रति उनकी दीवानगी बरकरार है।

2 467प्रियंका चोपड़ा ने एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जो एक कॉमेडी सीरीज होगी, और ये सीरीज वो बना रही है अपनी आदर्श और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ऊपर, और वाकई ये माधुरी के फैन्स के लिए बेहद ख़ुशी की खबर है। ये टीवी सीरीज माधुरी की रियल लाइफ पर आधारित होगी।

3 382ये कॉमेडी सीरीज अमेरिकन नेटवर्क एबीसी पर टेलीकास्ट होगा। इस शो के राइटर श्री राव ने इस प्रोजेक्ट को कन्फर्म करते हुए इस बात को ट्विटर पर शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया की बॉलीवुड की दो प्रतिभाशाली आइकॉन के साथ वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहे है, इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका और माधुरी की तस्वीर भी शेयर की।

4 308आपको बता दें कि माधुरी इस प्रोजेक्ट की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं वहीं उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी इसका हिस्सा होंगे। इस शो में माधुरी के शादी के बाद डेन्वेर सेटल होने वो काफी समय तक बॉलीवुड से दूरी बनाये रखने के बाद फिर से वापसी करने की कहानी दिखाई जाएगी।

main 149उम्मीद है प्रियंका अपने बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह इस प्रोजेक्ट में भी सफल होंगी और जब दो बेहतरीन कलाकार एक साथ आयेंगे तो एंटरटेनमेंट तो जबरदस्त होगा ही। इस अनटाइटल्ड सीरीज का प्रसारण कबसे शुरू होगा इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गयी है पर जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जायेगा। अब शो के शुरू तक आपको और हमे करना पड़ेगा इंतज़ार तब पता चलेगा की ये जोड़ी क्या कमाल दिखाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।