BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेगी अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा को लगेगा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेगी अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा को लगेगा झटका

Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है,

बिग बॉस 15 शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है। शो में पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग से लेकर हाथापाई तक देखने को मिल रही है। अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज डबल हो सकता है।  सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं मेकर्स भी सीजन को हिट बनाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे। अब, सीजन में और मसाला ऐड करने के लिए मेकर्स घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लाने में जुट गए हैं, जो घर के सभी सदस्यों के बीच की इक्वेशन को बदल सकते हैं। 
1634540744 0158 bigg boss 15 contestant karan kundrra i have a lot of patience but there is no patience to nonsense
इन वाइल्ड कार्ड एंट्री में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट और शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट और करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की। रिपोर्ट के मुताबिक, अनुषा दांडेकर को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के लिए भारी रकम ऑफर की गई है। अनुषा बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। दोनों 6 साल के लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ, जिसके बाद अनुषा ने करण पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। खबर है कि अनुषा बिग बॉस 15 करने पर विचार कर रही हैं। ऐसे में करण और अनुषा को ब्रेकअप के बाद साथ देखना काफी मजेदार होगा। 
 दरअसल, करण और अनुषा छह साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए थे। ब्रेकअप के बाद अनुषा ने करण कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। हाल ही में करण कुंद्रा ने शो में साफ किया था कि अगर अनुषा इस शो का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। यानी करण कुंद्रा हर परिस्थिति के लिए पहले ही तैयार होकर आए हैं। 

वहीं, राकेश बापट का हाल ही में पत्नी रिद्धी डोगरा से तलाक हुआ है। जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी से उनकी नजदीकियां बढ़ीं और शो से बाहर जाने के बाद भी दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया। शो में ना सिर्फ दोनों का रोमांस चर्चा में रहा, बल्की इनके बीच के झगड़ों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि शो खत्म होने के बाद और शमिता के बिग बॉस 15 में आने से पहले दोनों को कई बार एक-दूसरे की कंपनी में देखा गया। 
1634540771 84686579 2705674539515216 1639563141283205784 n
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने शो में एंट्री की थी। शो में फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया और बताया कि वो किस रैंक पर रहना डिजर्व करते हैं। वहीं, फराह खान ने शमिता शेट्टी को चौथे नंबर पर रखा और कहा कि वो अच्छा कर रही हैं, लेकिन वो उनसे और ज्यादा की उम्मीद कर रही हैं। फराह ने शमिता को यह भी कहा कि उन्हें गेम में आगे बढ़ने के लिए विशाल के सहारे की जरूरत नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।