चारू असोपा और राजीव सेन के बीच बढ़ी और भी दूरियां, एक्ट्रेस ने बेटी जियाना संग छोड़ा पति का घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारू असोपा और राजीव सेन के बीच बढ़ी और भी दूरियां, एक्ट्रेस ने बेटी जियाना संग छोड़ा पति का घर

चारु असोपा और राजीव सेन की शादीशुदा ज़िंदगी को लगता है कि किसी की नजर लग गई है।

सुष्मिता सेन के
भाई राजीव सेन और चारु असोपा की शादी बीते काफी समय से कई दिक्कतों को झेल रही है।
राजीव और चारु ने कुछ
समय पहले ही अपनी शादी को खत्म करते हुए तलाक लेने की बात कही थी
, लेकिन फिर बाद में दोनों ने अपनी शादी को बनाए रखने का फैसला लिया। इस खबर से सबको लगा कि अब दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा, लेकिन बाद दोनों के एक-दूसरे को इंस्टाग्राम
से अनफॉलो करने की खबरों से एक बार फिर से लोगों की उम्मीदें टूटने लगी। इसी बीच अब लेटेस्ट
खबरों की मानें तो चारु राजीव का घर छोड़कर चली गई है।  

1667117944 ra 1661946944

चारु असोपा और
राजीव सेन की शादीशुदा ज़िंदगी को लगता है कि किसी की नजर लग गई है। जिस वक्त
दोनों के बीच चीजें ठीक होने लगती है, उसी वक्त दोनों के बीच कुछ न कुछ खराब भी
होने लगता है। दोनों का यहीं कहना था कि दोनों अपनी बेटी की खातिर अपने इस रिश्ते
को एक और मौका देना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद दोबारा से उनके बीच चीजें बिगड़ती
हुई नजर आ रही है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि चारू ने अपने पति राजीव के घर को
अपने बेटी के साथ छोड़ दिया है।  

1667117975 312371734 1799646753717588 5773881526841556818 n

कुछ समय पहले ही चारु
असोपा ने राजीव सेन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राजीव सेन ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हाथ भी उठाया
है। इसी बीच अब लेटेस्ट खबरें आ रही है कि चारू आसोपा ने राजीव सेन का घर छोड़
दिया है और वो नए घर में शिफ्ट हो गई है। चारू ने राजस्थान में अपने परिवार के साथ
दिवाली मनाई और उसके बाद वो अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई रवाना हो गईं।

दरअसल, चारु
असोपा यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है और अपने व्लॉग के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी
हुई तमाम बातें लोगों के साथ शेयर करती रहती है। इसी दौरान उन्होंने बताया कि
उन्होंने इस साल अपने माता-पिता और अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाई। साथ ही इस
वीडिया में उन्होंने अपने नए घर की भी एक झलक दिखाई जिसमें वो अपनी बेटी के साथ
शिफ्ट हो गई है। ये तस्वीरें तो अब इस ओर ही इशारा कर रही है कि चारू ने राजीव के
घर छोड़ दिया है।

1667118021 charu asopa and her husband rajeev sen 1

बता दें कि इससे
पहले एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान चारु ने राजीव सेन पर उनका शारीरिक शोषण का आरोप
लगाया था। चारू का कहना था कि राजीव उन्हें गाली दे चुके हैं और यहां तक कि उन पर
हाथ भी उठा चुके हैं। चारू ने यहां तक कहा था कि ऐसा करने के बाद राजीव महीनों
गायब रहते है और उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। इन तमाम बातों के बाद चारू का अब
राजीन के घर को छोड़ना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच की दूरियां
और भी ज्यादा बढ़ने वाली है और अब शायद दोनों जल्द ही एक दूसरे से तलाक लेकर अलग
भी हो जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।