डायरेक्टर ने फैलाई थी अभय देओल को लेकर झूठी अफवाहे, बोले 17 साल बाद भी बॉलीवुड मे कही फिट नही होता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डायरेक्टर ने फैलाई थी अभय देओल को लेकर झूठी अफवाहे, बोले 17 साल बाद भी बॉलीवुड मे कही फिट नही होता

अभय देओल ने खुद फिल्म इंडस्ट्री के सच के बारे में खुलासा किया है। एक्टर का कहना है

अभय देओल को वैसे तो हर कोई जनता है। वो कई बेहतरीन फिल्मों के हिस्सा रहे है। उन्होंने ‘रांझणा’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वो जब भी किसी फिल्म में नज़र आते है फिल्म चले न चले उनकी एक्टिंग ज़रूर पसंद की जाती है। लेकिन ऐसी एक्टिंग भी किस काम की? जब वो कामयाबी न दिला सके ! दरअसल, एक्टर फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बनाने में कामयाब नहीं हुए। 
1653297272 25d712c6f877860c891a568f8974c30c
बता दे, अभय देओल को स्टार किड होने के बाद भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब अभय देओल ने खुद फिल्म इंडस्ट्री के सच के बारे में खुलासा किया है। एक्टर का कहना है कि फिल्मी दुनिया में आपकी सिर्फ एक्टिंग काम नहीं आती बल्कि आपको अपने आप को हाईलाइट करना पड़ता है। सिर्फ यही नहीं एक्टर ने बताया कि कैसे डायरेक्टर ने उनके बारे में झूठी अफवाह फैलाई थी।
1653297283 74682952 2199393587029725 3879420459906308155 n min
अभय देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘आज 17 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में कहीं फिट नहीं होता। मैं इस पर और मेहनत कर सकता था कि मैं खुद को इंडस्ट्री में फिट महसूस कर सकूं। पहले मैं हमेशा सोचता था कि ये काफी घटिया है कि लोगों को अपने बारे में खुद बताओ। लेकिन अब समझ आता है कि खुद को न्यूज में रखने की जरूरत होती है। आप चुप रहते हैं तो लोग सोच लेते हैं कि आप अब कही स्टैंड नहीं करते। बस यही कमी रही कि मैंने अपने बारे में कभी चिल्लाकर लोगों को नहीं बताया।’
1653297297 q4 utvt 02jbbvnzvt6b1qhb6vowr7jeydfcmoozv9s
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए फिट नहीं हो पाया क्योंकि यहां काफी गुटबाजी है। मुझे लगता है कि इस बारे में सभी लोग जानते हैं। इंडस्ट्री में कई सारे ग्रुप हैं और उनमें से किसी न किसी का आप खुद को हिस्सा पाते हैं। एक तरीके से देखें तो ये जाति संबंधी सोच लगती है, ऐसे में आप अपनी जाति का ग्रुप खोजो तो वो आपको सपोर्ट करेंगे।’ 
1653297320 abhay deol opens up on why bollywood wont let him make his kind of films1400 61af558a71eab
अभय देओल ने आगे कहा, ‘फिल्मी दुनिया में हर चीज अपने हिसाब से होती है और सभी के फायदे और नुकसान है। मैं जहां से आता हूं, मैं कौन हूं, ये मुझे पता है और इसके लिए मुझे गैसलाइट किया गया। एक वक्त था, जब मुझे सेल्फ डाउट होने लगा था। कई बार ऐसे में आपको गुस्सा आ जाता है।’
1653297336 abhaydeol 92457218 3050365838344693 4122623544286851910 n
अभय देओल ने आगे कहा, ‘एक वक्त ऐसा था जब एक डायरेक्टर ने सरेआम मेरे बारे में घटिया बातें बोली थीं और झूठी अफवाह फैलाई थी। जब आप किसी के आगे अपना दिल खोलकर रख देते हैं तो दूसरों के झांसे में आ जाते हैं और फिर लोग आपका फायदा उठाने लगते हैं। मुझे अच्छे से याद है कि एक डायरेक्टर ने मेरे बारे में काफी झूठ फैलाया था। इन सभी चीजों के लिए भी आपको तैयार रहना पड़ता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।