The Diplomat Movie Review: फिल्म में रहा जॉन अब्राहम का शानदार काम, होली के मौके पर फैंस को तोहफा। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Diplomat Movie Review: फिल्म में रहा जॉन अब्राहम का शानदार काम, होली के मौके पर फैंस को तोहफा।

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने होली पर मचाई धूम

जॉन अब्राहम (John Abraham) और सादिया खतीब (Sadia Khateeb) स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के खास मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए एक्टर के फैंस को उनका एक अलग अवतार देखने को मिलने वाला है।

कैसी है फिल्म

‘द डिप्लोमैट’ फिल्म की कहानी 28 साल की एक हिंदुस्तानी लड़की की कहानी है। जो पाकिस्तान के इंडियन एम्बेसी में फंस जाती है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम (जे.पी. सिंह) के किरदार में है। वहीं सादिया खतीब (उज्मा अहमद) के किरदार में रहती हैं। फिल्म की पूरी कहानी उज्मा पर आधारित है। जहां पाकिस्तान का एक शख्स उसे जबरन शादी कर लेता है। लेकिन फिल्म की कहानी में रोमांच तब आता है, जब उज्मा जे.पी. सिंह से मदद मांगती है। क्या जे.पी. सिंह उज्मा की मदद कर पाता है ? क्या उज्मा वापस भारत लौट पाती है ? यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

5b38142ca2769d1881c3d8140a6b55e01741801532908410original

एक्टिंग

जे.पी. सिंह के किरदार में जॉन अब्राहम ने जान डाल दी है। इस किरदार के लिए एक्टर परफेक्ट माने जा रहे हैं। वही फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब ने अपने किरदार से फिल्म को सजा दिया है। लीड एक्टर के अलावा आपको फिल्म में जगजीत संधू, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी नजर आएंगे। जिन्होंने अपना काम बखूबी तरह से किया है।

1329791135diplomat

डायरेक्शन

इस फिल्म की कमान शिवम नायर ने संभाली है। डायरेक्टर की मेहनत फिल्म में साफ तौर से नजर आ रही है। रितेश शाह की राइटिंग कमाल की है। लेकिन फिल्म की कहानी आपको सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से मिलती जुलती लगेगी। Punjab Kesari.com इस फिल्म को 3.5 की रेटिंग देता है।

अगर आपको पॉलिटिकल कहानी से जुड़ी फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आप देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।