Sid-Kiara के रिसेप्शन की कीमत उड़ा देगी होश, हॉल प्राइस से लेकर खाने तक की ये है जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sid-Kiara के रिसेप्शन की कीमत उड़ा देगी होश, हॉल प्राइस से लेकर खाने तक की ये है जानकारी

बॉलीवुड के फेवरेट कपल बने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी के शादी के चर्चे जहाँ पूरे बॉलीवुड में

बॉलीवुड मोस्ट फेवरेट कपल आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद मंगलवार 7 फरवरी को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गया इनकी शादी के चर्चे अबतक बॉलीवुड की दुनिया में छाए हुए हैं। हर एक ज़बान पर इनकी शादी और शादी से जुड़े फंक्शन्स, आउटफिट्स, फ़ूड न जाने कितना कुछ ज़ुबान पर चल रहा हैं।  
1675936548 329406815 490970459694093 920390203695441271 n
जहाँ एक ओर इनकी शादी इतनी लेविश थी तो वही अब सबकी चर्चा का विषय इनका रिसेप्शन बना हुआ हैं जिसकी कई साडी खबरे लगातार सुनने को मिल रही हैं अब सबके मन में बस एक ही सवाल हैं कि जिनकी शादी इतनी लेविश ढंग से हुई उनका रिसेप्शन कितना ही ग्रैंड होगा। खबरों की मने तो ये कपल दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला हैं जिसमे से एक सिद्धार्थ के होम टाउन दिल्ली में होगी और दूसरी इनके फिल्मी नगरी यानि मुंबई में होगी। 
दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन 
1675936999 untitled project (6)
दोनों का पहला रिसेप्शन आज यानि 9 फरवरी को दिल्ली में होने वाला है जिसकी तैयारियां काफी ज़ोरो शोरो से चल रही हैं। जिसके लिए बीती शाम ये कपल दिल्ली भी पहुंच चुका है और इसी दौरान इस कपल ने अपनी शादी के बाद फर्स्ट मीडिया अपीयरेंस भी की। अपने दिल्ली रिसेप्शन के बाद फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट करेंगे जिसमे तमाम बॉलीवुड जगत देखने को मिलेगा, जिसकी डिटेल्स भी अब सामने आ चूँकि हैं। 
1675936906 the st regis the stregis mumbai banquet halls 1
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मुंबई में सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन साउथ बॉम्बे एरिया के St. Regis होटल में होने वाला है। बताया जा रहा हैं कि यह होटल रॉयल होने के साथ-साथ काफी महंगा भी है जोकि इनके स्टैंडरेड को बखूबी मैच करता हैं। कई सेलेब्स यहां पर पार्टी के लिए मोटी रकम खर्च करते हैं और फंक्शन का लुफ्त उठा पाते हैं जिस लिस्ट में अब कियारा और सिड भी शामिल होते हैं। यह होटल एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर बना हुआ है। इस होटल में अटैच हॉल बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर है जोकि बेहद खूबसूरत और मनमोहक हैं। कहा जाता है कि यहां तक पैपराजी के कैमरे नहीं पहुंच सकते हैं, जिस वजह से ही शायद ज्यादातर सितारे अपनी पार्टी के लिए इस जगह को शॉर्टलिस्ट करते हैं।
1675937058 35334999 1024774361019894 9173514845302030336 n 15 53190
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस होटल के हॉल का किराया लगभग 15 से 20 लाख रुपये है जोकि किसी भी आम इंसान के होश उडा देने लायक हैं। इसके अलावा इतना ही नहीं बल्कि खाने के लिए 3500-3600 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देने पड़ते हैं। साथ ही ड्रिंक का खर्चा पार्टी होल्डर को अलग से उठाना होता है। इन चीजों को देखते हुऐ ऐसा साफ़ अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में दोनों 50 से 70 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं जोकि इस रिसेप्शन को लेविश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला होगा।
गेस्ट लिस्ट में होंगे कौन-से सितारे 
1675936887 untitled project (5)
अब हम गेस्ट लिस्ट की बात करें तो सिड-कियारा ने अपने इस मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया है इस रिसेप्शन में बॉलीवुड का हर एक सेलेब अपनी शिरकत देता नज़र आएगा। इस पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।