आहना कुमरा से बोले थे कास्टिंग डायरेक्टर तुमने इतना खराब ऑडिशन दिया कि काम नहीं मिलने वाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आहना कुमरा से बोले थे कास्टिंग डायरेक्टर तुमने इतना खराब ऑडिशन दिया कि काम नहीं मिलने वाला

आहना कहती हैं कि मैंने फ्रेंच शो तब देखा, जब मुझे मेरे कास्टिंग डायरेक्टर से कॉल आया था

फिल्मों के साथ ही अब विदेशी वेब सीरीज का भी हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। ‘कॉल माय एजेंट’ बॉलीवुड वेब सीरीज फ्रेंच कॉमेडी ड्रामा ‘कॉल माय एजेंट’ की हिंदी रीमेक है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह सीरीज बॉलीवुड एजेंट्स पर आधारित है, जो एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाते हैं। आहना कुमरा इस शो में एजेंट का किरदार निभा रही हैं।
1635227558 aahana kumra in i hear you
वही मीडिया से बातचीत में आहना कहती हैं कि ‘मैंने फ्रेंच शो तब देखा, जब मुझे मेरे कास्टिंग डायरेक्टर से कॉल आया था और उन्होंने मुझे कहा था कि तुमने इतना खराब ऑडिशन दिया है कि इस ऑडिशन पर तो तुम्हें काम नहीं मिलने वाला है। तुम फ्रेंच शो ‘कॉल माय एजेंट!’ देखो। वह शो फ्रेंच जरूर था, लेकिन काम करने के तौर-तरीके काफी हद तक हमारे जैसे थे, क्योंकि हमारे पास भी फिल्म इंडस्ट्री है’।
‘दो एक्टर्स का एक रोल के लिए झगड़ा करना या एक्ट्रेस की उम्र हो गई है, इसलिए उसे किरदार नहीं मिल रहे हैं, कई ऐसी चीजें शो में थीं, जिससे मैं खुद को जोड़ पाई। हालांकि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एजेंट्स का काम मैनेजर से कम होता है। यहां खुद ही काम ढूंढना होता है, फिर चाहें आप बड़ी से बड़ी एजेंसी ज्वाइन कर लें। वह आपको सिर्फ खबरें देंगे कि कहां काम है। मेरी अपनी मैनेजर है, वह मुझे जानती हैं कि स्ट्रेटफॉर्वर्ड हूं, जब ऑडिशन करना होगा तो करूंगी, नहीं करना होगा, तो नहीं करूंगी। मुझे अब तक सारा काम ऑडिशन के जरिए ही मिला है। कास्टिंग निर्देशक खुद ही बता देते हैं, अगर आप किरदार के लिए फिट होते हैं। आपको बस आकर ऑडिशन करना पड़ता है’।
1635227577 aahana kumra 6
इस सीरीज के लिए बाकायदा एक ऑफिस बनाया गया था। आहना बताती हैं कि वह वाकई एक वास्तविक ऑफिस की तरह था। वहां जो कॉफी और पॉपकॉर्न मशीन थी, वह चल रही थीं। हमारा सेट लिबर्टी सिनेमा के ऊपर बनाया गया था। हमारे शॉट्स ऐसे सेट किए जाते थे कि उसमें जल्दी कोई कट नहीं होता था। स्टेंडी कैमरा शूट करते थे। एक सीन के साथ कई और सीन्स भी उसमें जुड़ते चले जाते थे। इसके लिए हमने खूब रिहर्सल की थी’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।