एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के सामने बिजनेसमैन ने रखी शादी को लेकर ऐसी शर्त सुनकर उड़ेंगे आपके भी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के सामने बिजनेसमैन ने रखी शादी को लेकर ऐसी शर्त सुनकर उड़ेंगे आपके भी होश

आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीर आदमी देखकर शादी कर लेती है। ये सब कहानियां तो

आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीर आदमी देखकर शादी कर लेती है। ये सब कहानियां तो बड़ी आम हो चुकी है, अब एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा, कि ऐसा कुछ भी हो सकता है। एक समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही नीतू चंद्रा ने अब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। 
1657800841 275868850 4899117996853262 8442612941946905906 n
एक्ट्रेस का कहना है कि एक बिजनेसमैन ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा रखा था। हैरानी की बात ये है कि उसने एक्ट्रेस को प्रोपोज़ नहीं किया, बल्कि उनके सामने शादी करने के लिए डील रखी थी। ये डील थी पैसो की, जिसमे एक्ट्रेस को उस बिजनेसमैन की सैलरीड वाइफ बनने के लिए कहा था। वो आदमी शादी के बदले नीतू चंद्रा को 25 लाख रुपये महीने देने को तैयार था। हालांकि एक्ट्रेस आज तक सिंगल है उन्होंने शादी नहीं की।  
1657800853 281360389 1046323859316674 3400298301300643466 n
नीतू चंद्रा ने बताया मेरी स्टोरी एक सफल एक्टर की असफल कहानी है। 13 अवॉर्ड विनिंग एक्टर्स और इतनी बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद आज मेरे पास काम नहीं है। मुझे एक बिजनसमैन ने बोला था कि वह मुझे 25 लाख रुपये महीने देगा, लेकिन मुझे उसकी सैलरीड वाइफ बनना होगा। मेरे पास न पैसे थे और न ही काम। मैं चिंता में आ गई, इतना काम करने के बाद भी मैं यहां अनवॉन्टेड फील करने लगी। 
1657800865 290807464 141040161588491 538140857440989935 n
एक कास्टिंग डायरेक्टर काफी बड़ा नाम है, लेकिन मैं नाम नहीं बोलना चाहती, ऑडिशन के टाइम पर ही मतलब उसने एक घंटे के अंदर बोला, ‘मुझे माफ करना नीतू, ये हो नहीं पाएगा।’ आपने मेरा ऑडिशन लेकर रिजेक्ट कर दिया ताकि मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ सको। क्या मुझे खुद को मौत के घाट उतार देना चाहिए?, क्या सिर्फ मरने के बाद ही लोग उनके काम को पहचानते है? जो सुशांत ने स्टेप उठाया कितने लोग उसके बारे में सोचते है। 
1657800877 292466944 1053239471974425 1121463605151146893 n
एक्ट्रेस की इन बातो से तो यही लगा कि वो भी इसी तरह के कदम उठाने का सोच रही है। बता दे, नीतू चंद्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू गरम मसाला से किया था। फिल्म में वह एयरहोस्टेस बनी थीं। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन अब उनके पास काम नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।