टीवी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव सामने आया है। लंबे समय तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रहीं अनुपमा फेम रुपाली गांगुली को अब पीछे छोड़ दिया है स्मृति ईरानी ने। एकता कपूर के आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक एपिसोड के लिए 18 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं, जो अब तक की सबसे अधिक फीस मानी जा रही है।
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) से हर दिल अजीज़ बनीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अब टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस नहीं रहीं। उनकी जगह अब ले ली है ‘तुलसी विरानी’ के नाम से मशहूर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के जरिए स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक एपिसोड (Episode) के लिए 18 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। यह फीस उन्हें भारतीय टेलीविज़न (Indian Television) की अब तक की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना देती है। वहीं, अनुपमा शो (Anupama show) भी लीप के बाद काफी चर्चा में है और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति (Smriti) की वापसी अनुपमा (Anupama) की लोकप्रियता को टक्कर दे पाएगी या नहीं। टीवी (TV) की दुनिया में यह मुकाबला वाकई देखने लायक होगा।
टीवी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव
भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अब तक टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाने वाली रुपाली गांगुली को पीछे छोड़ते हुए स्मृति ईरानी ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा की वजह से रुपाली गांगुली को लाखों दर्शकों का प्यार मिला और वह एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती थीं।
स्मृति ईरानी की ग्रैंड वापसी
टीवी की मशहूर “तुलसी विरानी” यानी स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं और वो भी एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ – क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2। इस शो के लिए वह एक एपिसोड के 18 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं। यह रकम उन्हें भारतीय टीवी की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना देती है।
राजनीति से अभिनय तक
स्मृति ईरानी सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली केंद्रीय मंत्री भी हैं। उनके टीवी पर लौटने की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को चौंका दिया है। उनकी लोकप्रियता आज भी वैसी ही बरकरार है जैसी 2000 के दशक में हुआ करती थी।
Emiway Bantai को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने असम से किया गिरफ्तार
क्या ‘अनुपमा’ को मिलेगी टक्कर?
जहां एक ओर स्मृति ईरानी की वापसी चर्चा में है, वहीं अनुपमा भी लगातार टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर बनी हुई है। रुपाली गांगुली का अभिनय और शो की कहानी दर्शकों को लगातार जोड़कर रख रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति की एंट्री अनुपमा को किस हद तक चुनौती दे पाती है।