The Bhootni Movie Review : प्यार की परिभाषा को समझाती है यह फिल्म, कर देगी आपको हंसी से लोटपोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Bhootni Movie Review : प्यार की परिभाषा को समझाती है यह फिल्म, कर देगी आपको हंसी से लोटपोट

संजय दत्त और मौनी रॉय की कॉमेडी से भरपूर फिल्म

फिल्म ‘द भूतनी’ संजय दत्त और मौनी रॉय की शानदार अदाकारी से सजी है, जो प्यार की नई परिभाषा पेश करते हुए दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देती है। कहानी में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी मोहब्बत की परिभाषा को समझाती है। यह कहानी एक वर्जिन ट्री की है जिसकी एक ख्वाहिश कभी भी पूरी नहीं हो सकी। हॉरर के साथ इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। कहानी की शुरुआत कॉलेज के तीन दोस्तों से होती है जहां वो वेलेंटाइन डे के दिन वर्जिन ट्री की पूजा करते है। फिल्म की कहानी भूतपूर्व और वर्तमान को साथ लेकर चलती है। कॉलेज का काफी पुराना इतिहास रह चुका है जिसकी वजह से कई स्टूडेंट आत्मा और भूतनी जैसे चीजों से डरते हैं। फिल्म की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ती है मुश्किलें उतनी ही बढ़ती जाती है। लेकिन क्या स्टूडेंट इन मुश्किलों का सामना कर पाते हैं ? आखिरकार क्या है वर्जिन ट्री की कहानी यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

IMG9927

स्टारकास्ट की एक्टिंग

इस फिल्म में संजय दत्त ने एक तांत्रिक का किरदार निभाया है। उनके एक्शन और इमोशन काफी कमाल के हैं वही मौनी रॉय (मोहब्बत) नाम की लकड़ी के किरदार में हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग ने जान डाली है फिल्म में। पलक तिवारी अब एक्टिंग के दुनिया कमाल कर रही हैं। वही सनी सिंह की एक्टिंग इमोशनल सीन पर कमजोर नजर आईं। पलक और सनी सिंह की लव स्टोरी काफी प्यार भरा मैसेज दे रही है। इन सभी के अलावा फिल्म में कई कलाकार देखने को मिले जिन्होंने अपना काम अच्छा किया है ।

डायरेक्शन

सिद्धांत सचदेवा ने ही फिल्म की कहानी लिखी है और उसे डायरेक्ट किया है। उनका काम अच्छा है। कही – कही पर कहानी धीमी पड़ती नजर आई।  लेकिन सेकंड हॉफ में कहानी ने रफ्तार पकड़ी। 2 घंटे 10 मिनट की यह फिल्म आपको हंसी से लोटपोट कर देगी। फिल्म में हॉरर सीन को बेहतरीन तरह से पेश किया है।  

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक संगीत विशाल-शेखर ने दिया है। उनका म्यूजिक कमाल का है। फिल्म में VFX का अच्छा काम किया गया है। द भूतनी को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है।

पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने खरीदी लग्जरी कार, बोलीं- “मेहनत के चार पहिए हैं ये!”IMG 9932

रेटिंग

अगर आपको हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है या आप देखना चाहते हैं तो यह फिल्म वन टाइम वॉच के लिए अच्छी है। Punjab Kesari. Com इस फिल्म को 3 स्टार्स की रेटिंग देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।