सैफ अली खान के 'पटौदी हाउस' की खूबसूरती किसी भी महल से कम नहीं है,शाहरुख की इस फिल्म में भी आपने देखा होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैफ अली खान के ‘पटौदी हाउस’ की खूबसूरती किसी भी महल से कम नहीं है,शाहरुख की इस फिल्म में भी आपने देखा होगा

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान ने कुछ दिन पहले अपना 47 वां बर्थडे मनाया था। सैफ ने अपना बर्थडे पहले ही करीना और तैमूर के साथ मना लिया है। सैफ अली खान आजकल अपनी आने वाली फिल्मों ‘शेफ’ और ‘कालाकंदी’ में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान अपना बर्थडे अक्सर पटौदी हाउस में मनाते हैं। पटौदी हाउस की कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए है।

2 106

सैफ अपना बर्थडे पटौदी हाउस में एकदम ग्रैंड तरीके से मनाते हैं। सैफ ने अपना 46 वां बर्थडे पटौदी हाउस में काफी ग्रैंड तरीके से मनाया था। पटौदी हाउस हरियाणा के गुरुग्राम से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाडिय़ों में है। इस साल भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि सैफ अली खान अपना बर्थडे पटौडी हाउस में एकदम ग्रैंड तरीके से मनाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।

3 103

बता दें कि अरवाली पहाडिय़ों में बसा पटौदी हाउस 200 साल पुराना है। और यह हाउस को बने हुए 80 साल पूरे हो चुके हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली की 2011 में मौत के बाद सैफ अली खान को पटौदी रियासत का 10वें नवाब बना दिया था।

4 87

पटौदी रियासत की स्थापना 1804 में हुई थी। यह रियासत कापटौदी हाउस के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। आपको बता दें कि मंसूर अली खान को मृत्यु के बाद पटौदी पैलेस में ही दफना दिया था। यह भी कहा जाता है कि पटौदी रियासत के पूर्वजों को भी पैलेस के आस-पास ही दफनाया गया था।

5 76

पटौदी पैलेस को कनॉट प्लेस से प्रभावित होकर बनाया

6 50

पटौदी हाउस इब्राहिम कोठी के नाम से भी मशहूर है। आपको बता दें कि इस पटौदी हाउस में बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। पटौदी पैलेस की जिसने एक बार खूबसूरती देख ली वह उसका दिवाना हो जाएगा। पटौदी हाउस को जिसने भी सामने से देख लिया तो उसके बाद वह उससे आकर्षित हुए बिना रह नहीं पाएगा।

7 37

पटौदी हाउस का डिजाइन रोबर्ट टोर रसेल ने बनाया था। उन्होंने ही दिल्ली के कनॉट प्लेस का डिजाइन भी बनाया था। यह भी कहा जाता है कि पटौदी के वालिब साहिब इफ्तिखार को कनॉट प्लेस की डिजाइनिंग इतनी पसंद आ गई थी कि उन्होंने फैसला किया कि वह अपना महल भी इसी डिजाइन में बन वाएंगे।

8 29

बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आया है पटौदी हाउस

9 19

पटौदी हाउस को आप बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में भी देख चुके हैं। मगर आपने कभी भी इस पटौदी हाउस को गौर से नहीं देखा होगा। बॉलीवुड के एक्टर-सिंगर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग पटौदी हाउस में की थी। पटौदी हाउस में फिल्म ‘रांझना’ जिसमें सोनम कपूर और धानुष मुख्य किरदार में थे उसकी भी शूटिंग इसी महल में की गई थी।

10 9

आमिर की फिल्म ‘मंगल पांडे’ और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘वीर-जारा’ की शूटिंग पटौदी हाउस में ही हुर्ई थी। पटौदी हाउस को काफी ही खूबसूरती से दिखाया गया था।

11 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।