दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच फिर छिड़ी जंग, ट्विटर पर शुरू हुआ हमले का दौर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच फिर छिड़ी जंग, ट्विटर पर शुरू हुआ हमले का दौर

दिलजीत ने अपनी कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। दिलजीत के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए, कंगना

दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच किसान आंदोलन के बाद से ही ट्विवर वॉर जारी है। ये वॉर अब रुकने का नाम नहीं ले रही। जैसे ही लगता है की शायद मामला ठंडा पड़ गया है वैसे ही इन दोनों में से कोई फिर इस मुद्दे पर दूसरे को ताना मारना शुरू कर देता है और जंग फिर शुरू हो जाती है। कभी कंगना तो कभी दिलजीत ट्वीट के जरिए एक-दूसरे पर वार करते ही रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब दिलजीत ने कंगना के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया।  
1609828692 thequint 2020 12 d957c1d8 b94c 4f01 b096 f7501a92830f untitled design 6
दरअसल दिलजीत ने अपनी कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। दिलजीत के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, “वाह भाई !! देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बैठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं। वाह! इसको कहते हैं लोकल क्रांतिकारी।”
1609828473 kangana
इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि वो कंगना को अपने पीआर पर्सन की तरह रखना चाहेंगे, ये देखते हुए कि वो खुद से कितनी ज्यादा प्रभावित हैं।
1609828485 pr
दिलजीत ने पंजाबी में एक और जवाब दिया, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों के साथ तुम्हारी समस्या क्या है। पूरा पंजाब किसानों के साथ है। कोई तुम्हारे बारे में बात तक नहीं कर रहा है।” 
1609828641 problem
वही, दिलजीत ने ट्विटर पर कंगना रनौत के नए कमेंट पर रिएक्शन देते हुए एक बुजुर्ग महिला के वीडियो के साथ कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट में पंजाबी में लिखा कि पंजाब के साथ उनका विश्वास, निष्ठा और प्यार हमेशा से था, है और बना रहेगा। कंगना आप अपने बारे में गलत धारणाओं के साथ मत रहिए, ये मत सोचिए कि पंजाबियों के साथ आपने जो किया है वो उसे भूल गए हैं। हमारे पास जल्द ही आपके लिए जवाब होगा।
1609828649 dijit last
इसके जवाब में कंगना ने हिंदी में एक ट्वीट के साथ इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “वक्त बताएगा दोस्त कौन किसानों के हक़ के लिए लड़ा और कौन उनके ख़िलाफ़। सौ झूठ एक सच को नहीं छुपा सकते और जिसको सच्चे दिल से चाहो वो तुम्हें कभी नफ़रत नहीं कर सकता, तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे ख़िलाफ़ हो जाएगा? हाहा, इतने बड़े-बड़े सपने मत देख तेरा दिल टूटेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।