बंदगी आज हो जाएँगी बिग बॉस से बाहर और लव - पुनीश होंगे सुल्तानी अखाड़े में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंदगी आज हो जाएँगी बिग बॉस से बाहर और लव – पुनीश होंगे सुल्तानी अखाड़े में

NULL

बिग बॉस शो को शुरू हुए 9 हफ्ते होने वाले हैं। आज के एपिसोड में बंदगी कालरा शो से एविक्ट हो जाएंगी। बंदगी कालरा शो के पहले हफ्ते से ही नॉमिनेट हो रही हैं और उन्होंने शो में 2 महीने तक बनी रहीं हैं। बंदगी पहले शो में कुछ खास नहीं कर रहीं थी लेकिन वह धीरे-धीरे अपने आपको शो केहिसाब से बदल रही थीं और वह अपने बातों को सबकेसामने रखना शुरू हो गईं थी।

Bandi Kalra

बिग बॉस 11 में वीकेंड के वार पर शो से कोई न कोई कंटेस्टेंट बाहर चला ही जाता है। खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि आज के वीकेंड के वार में बंदगी शो से बाहर हो जाएंगी।

bigg boss11

बता दें कि इस हफ्ते बंदगी के साथ उनके खास दोस्त पुनीश शर्मा और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं लेकिन दर्शकों ने इस हफ्ते दर्शकों ने लव को ज्यादा वोट देकर घर से बेघर होने से बचा लिया है।

Love Tyagi

बता दें कि आज के एपिसोड वीकेंड के वार में काफी सारी मस्ती होगी क्योंकि कटरीना कैफ आज बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगी और कंटेस्टेंट्स के साथ बहुत सारी मस्ती करेंगी और दिलचस्प टॉस्क भी खेलेंगी।

salman

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सुल्तानी अखाड़ा खलेगा और इस बार उस सुल्तानी अखाड़े में लव और पुनीश एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगे।

bigg boss11

लव और पुनीश की इस लड़ाई को देखना काफी ही दिलचस्प होगा और आप सब इस बात को जानने के लिए उत्सुक हो गए होंगे कि आज दोनों में से कौैन सुल्तानी अखाड़ा जीतेगा। तो हम आपको बता दें कि इस बार सुल्तानी अखाड़ा में लव बाजी मार लेंगे और पुनीश को धूल चटा देंगे।

Love Tyagi

आज के एपिसोड में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि लव ने पुनीश को सुल्तानी अखाड़े में किस तरह से मात दी है। बिग बॉस शो का देखते ही देखते नंवा हफ्ता भी खत्म होने वाला है और ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्ते घरवालों के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं होंगे क्योंकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है घर में रहना सबके लिए ही मुश्किल होता जा रहा है।

bigg boss11

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।