बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान जल्द ही ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। उनके डेब्यू का फंस कबसे इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, ‘द आर्चीज’ से उनके अलावा बॉलीवुड में कई और नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं। इन्हीं में से एक है वेदांग रैना, जो सुहाना के को-स्टार हैं। वहीं, अब उनसे जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि सुहाना खान ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है।
लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि सुहाना ऐसी इकलोती शख्स नहीं है जिसने अपना दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया हो। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनके को-स्टार वेदांग रैना को भी अब अपनी दूसरी फिल्म मिल चुकी है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘द आर्चीज’ फेम एक्टर वेदांग रैना ने भी अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है। लेकिन अब वो किसके अपोजिट दिखाई देंगे ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
अब ऐसा कहा जा रहा है कि वेदांग अपनी अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इतना ही नहीं ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली है। कहा तो ये भी जा रहा है कि करण जौहर और वासन बाला ‘द आर्चीज’ में वेदांग रैना की परफॉर्मेंस को देख काफी खुश हैं। वेदांग की परफॉरमेंस इन्हे काफी पसंद आई और ये एक्टर से काफी इम्प्रेस्ड हैं। जिसके बाद अब इन्होने वेदांग को अपनी फिल्म में भी लेने का फैसला किया है।
खबरें बताती हैं कि फिल्म अगस्त में रीडिंग सेशन के बाद सितंबर में फ्लोर पर जाएगी। दरअसल, अगस्त में आलिया भट्ट और वेदांग रैना के पास आइस ब्रेक करने के लिए कई स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन होंगे। यहां तक की एक्शन वर्कशॉप भी होंगी क्योंकि वासन बाला की फिल्म के भरपूर एक्शन होता है। वहीं, बात अगर वेदांग रैना की फिल्म ‘द आर्चीज’ की करें तो जोया अख्तर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। सुहाना खान और वेदांग रैना के अलावा इससे खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा ये फिल्म ओेटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
दूसरी ओर आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इसके अलावा वो ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के जरिए जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ में भी आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।