350 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली ये एक्ट्रेस करना चाहती है खेती बाड़ी, जानिये क्या है माजरा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

350 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली ये एक्ट्रेस करना चाहती है खेती बाड़ी, जानिये क्या है माजरा !

यामी गौतम की पिछली रिलीज़ फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी

जब बॉलीवुड में करियर की गति धीमी पड़ने लगे तो अभिनेता – अभिनेत्री पैसा किसी इन्वेस्टमेंट में लगाने लगते ताकि फ्यूचर सुरक्षित किया जा सके लेकिन जिस एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हो, वो फ़िल्में छोड़कर खेती करने का विचार करने लगे तो क्या क्या कहेंगे आप ? जी हाँ एक्ट्रेस यामी गौतम कुछ ऐसा ही बयान देकर चर्चा में है। 
1569139903 60854473 129882798213032 1152507695960154957 n
बता दें यामी गौतम की पिछली रिलीज़ फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी और इस फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल थे। अब इस बम्पर सफलता के बाद यामी खेतीबाड़ी क्यों करना चाहती है, आईये जानते है। 
1569139911 58454063 138140530602277 1563477831473318980 n
जल्द यामी अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश जाने की तैयारी कर रही हैं जहां वह ऑर्गेनिक फार्मिंग या जैविक खेती के नए-नए तरीकों का पता लगाएंगी। यामी जानना चाहती हैं कि कैसे उर्वरकों और दवाइयों का उपयोग कम से कम किया जा सकता है। 
1569139920 70453399 156079178802339 143507287193472269 n
यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया,” फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की शूटिंग के बाद मैं वहां के लिए रवाना हो जाऊंगी। पिछले साल हमने जिस जमीन को खरीदा था उसमें इस साल पैदावार अच्छी हुई है। अब यह देखने का विचार है कि इसमें हम अब और क्या सुधार कर सकते हैं।” 
1569139928 64822803 2348294145458975 7082415009362882691 n
यामी ने आगे कहा , ‘किस तरह अधिक से अधिक ईको फ्रेंडली तकनीकों का उपयोग कर हम इस जगह का उपयोग कर सकते हैं। एक पहाड़ी होने के नाते मुझे बचपन से जैविक खेती या ताजा फल और सब्जियों के बारे में अवगत कराया गया था। 
1569139936 65323222 447779139105972 6562635193090946550 n
यामी ने उस समय जैविक खेती को अपनाया जब उन्हें पता चला कि उनके राज्य केमिकल युक्त फल और सब्जियां कीड़े-मकोड़े से जूझ रहा है। यामी इससे पहले एक ग्रीन हाउस भी स्थापित कर चुकी हैं और इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ियों में स्थित अपने घर में एक ऑर्गेनिक गार्डन भी लगाया है। 
1569139954 011
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो यामी गौतम इन दिनों फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।
1569139965 60826780 1217820091712874 4125845481896652761 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।