आखिर 6 साल बाद Kareena Kapoor ने खोल दिया राज़, बताया 'क्यों की थी सैफ अली खान से शादी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर 6 साल बाद Kareena kapoor ने खोल दिया राज़, बताया ‘क्यों की थी सैफ अली खान से शादी’

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और Kareena kapoor की शादी 6 साल पूरे हो चुके हैं। हाल

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और Kareena kapoor की शादी 6 साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में 16 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शादी की 6वीं सालगिरह मनाई है। बता दें कि सैफ अली खान की दूसरी शादी थी और उन्होंने यह शादी काफी सिम्पल तरीके से करी थी। उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद मुंबई में अपने रिश्तेदारों और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को अपनी इस खुशी में भी शामिल करने के लिए काफी बड़ा ग्रैंड रिसेप्शन भी किया।

kareena saif 1

पूरे 10 साल छोटी हैं करीना सैफ से

बता दें कि यह जानकर आपको हैरानी होगी कि जब सैफ ने Kareena kapoor से शादी की तो वह पूरे 10 साल छोटी थी। इतना ही नहीं जब सैफ ने करीना से शादी की तब वह पूरी तरह से अपने बॉलीवुड कैरियर में चरम पर थी। हर और उनके काफी ज्यादा चर्चे थे वहीं पूरे साल में 2-3 फिल्में करने के बाद भी करीना के पास पैसो की कोई कमी नहीं थी।

kareena kapoor khan saif ali

 

ऐसे में सैफ से शादी करने के बाद उनके खिलाफ कई सारे सवाल भी उठे थे लेकिन करीना ने इन सब बातों को नजर अंदाज कर दिया और सैफ से शादी कर ली।

Kareena saif ali khan

लेकिन शादी के कई साल बाद एक्टे्रस Kareena kapoor ने राज खोल दिया है कि आखिरकार उन्होंने सैफ के साथ शादी क्यों करी थी। करीना ने कहा कि उस वक्त भले ही उनके पास सब कुछ हो और उनका कैरियर भी अच्छा चल रहा था उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी लेकिन इन सब के होते हुए भी उन्हें सुकुन की जरूरत थी।

saifeena1

फिल्म टशन में सैफ के साथ बढ़ती नजदीकियों पर Kareena kapoor ने कहा कि दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। एक बार उनकी सैफ से इस बारे में बात भी हुई थी कि शादी के बाद भी हिरोइनों को काम करने में कोई परेशानी नहीं है बस यही बात करीना को सैफ की दिल छू गई।

saif ali khan and kareena kapoor in tashanaa749da026f56f7f9f64ff0000090313

 ये नजदीकियां कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला। और Kareena kapoor ने सैफ से शादी करने का फैसला कर लिया। आज करीना और सैफ का बहुत क्यूट सा बेटा भी है जिसका नाम तैमूर अली खान है ।

08sonam wed20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।