Rakhi Sawant की दोस्त Rajshree ने लगाए एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- उसने हमारी कभी मदद.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant की दोस्त Rajshree ने लगाए एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- उसने हमारी कभी मदद..

सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी के बारे में बात कर राखी ने सबको हैरान कर दिया था

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनती दिखाई दे रही है राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड आदिल खान के तलाक के दौरान राखी सावंत ने काफी सुर्खियां बटोरी थी वही राखी के पति आदिल अब जेल से बाहर आ चुके हैं आदिल ने बताया कि अब जल्द ही वह राखी के बारे में सभी को सच बताएंगे।आदिल खान ने राखी को इस दौरान खूब खरी-कोटी सुनाई उन्होंने कहा कि हम दुनिया को पूरी कहानी बताएंगे। 
1692859577 [image] 4613476
सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी के बारे में बात कर राखी ने सबको हैरान कर दिया था आदिल और राखी की शादी काफी चर्चा में आ गई थी लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते में खटास आसानी शुरू हो गई शादी की कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई इसके बाद राखी ने आदिल पर काफी गंभीर आरोप लगाए राखी ने आदिल खान पर केस भी दर्ज करवा दिया था जिसके बाद आदिल खान को जेल जाना पड़ा।
1692859588 screenshot 11692859590 screenshot 2
जहाँ राखी इन दिनों अपने पति आदिल खान के आरोपों से परेशान है ऐसे में राखी की फ्रेंड ने भी उनके खिलर पुलिस कंप्लेंट कर दी है उन्होंने हाल ही में एक खुलसा किया कि राखी सावंत ने उन्हें किसी भी तरह से फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं किया बल्कि हमने उसे हमेशा सपोर्ट किया है।राजश्री ने राखी पर आरोप लगते हुए कहा कि उसने मेरी गाड़ी ली,कपड़े लिए.रात का खाना यहां तक कि उसकी गाडी में पेट्रोल तक मैंने डलवाया है अगर मैंने कोई पर्स ख़रीदा है तो राखी ने मुझसे मांग लिया।अब तो मेरी किडनी बची है जो राखी ने नहीं ली है।
1692859603 [image] 3017605
आगे राखी सावंत ने कहा कि कटर की तरह सू करके किसी के भी ऊपर चढ़ जाती है वो किसी को  भी धमकी दे सकती है, वो किसी का भी करैक्टर ख़राब कर सकती है।राजश्री ने आगे कहा उसने मुझे धमकी दी है अगर मैंने मीडिया के सामने मुँह खोला तो वो मेरे सैलून के बारे में उलटी सीडी खबर फैला देगी।  इसी के साथ राखी सावंत ने अपने पति को लेकर भी खुलासा किया था कि राखी के एक्स हस्बैंड ने राखी पर मुस्मिल धर्म का मजार बनाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा वो नमाज नहीं पड़ती थी।जिसके बाद राखी के एक्स हस्बैंड ने उनपर गंभीर आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।