Thalaivi Trailer: कंगना ने दिखाई जया के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में कदम जमाने तक की झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Thalaivi Trailer: कंगना ने दिखाई जया के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में कदम जमाने तक की झलक

आज बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का बर्थडे है और इस ख़ास मौके पर उनकी फिल्म थलाइवी

आज बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का बर्थडे है और इस ख़ास मौके पर उनकी  फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कंगना को आपने जयललिता के किरादर में अब तक बस तस्वीरें में ही देखा था, लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है। इस किरदार में कंगना काफ़ी कंविंसिंग दिखाई दे रही हैं।
 
थलाइवी में कंगना ने जो भी करैक्टर में आने के लिए वेट चेंज किये है, वो साफ़ नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में दूसरी सबसे ज़रूरी चीज़ डायलॉग्स पर भी काफी काम किया गया है। कंगना का हर डायलाग करैक्टर में जान डालता नज़र आ रहा है। 
1616488337 screenshot 162 
ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें कंगना बिल्कुल जयललिता जैसी दिखाई दी। एमजीआर के साथ जयललिता के रिलेशनशिप को फ़िल्म में दिखाया जाएगा, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। जया को राजनीति में लाने का श्रेय एमजीआर को ही जाता है। जयललिता ने लगभग 140 फ़िल्मों में काम किया था। जितनी सफल वो फ़िल्मों में रहीं वैसी ही कामयाबी उन्हें राजनीतिक करियर में भी मिली। 
1616488431 screenshot 182
बता दे, जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। इस ट्रेलर में जयललिता के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में कदम जमाने तक की एक झलक दिखाई गई है। जयललिता की सत्ता की लड़ाई और फिर स्वाभिमान की लड़ाई इस ट्रेलर की हाईलाइट है। इस ट्रिलर में दिखा कि मर्दों की दुनिया में एक औरत कैसे आगे आई। और कैसे उन्होंने पहले अपने पंख फैलाए फिर उड़ान भरी। अब इस ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे है। साथ ही लोग कंगना रनौत की तारीफे करते नहीं थक रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।