थलाइवी के डिस्ट्रीब्यूटर की डेढ़ साल बाद भी नहीं हुई नुकसान की भरपाई, प्रोड्यूसर ने अब कर दी ये डिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थलाइवी के डिस्ट्रीब्यूटर की डेढ़ साल बाद भी नहीं हुई नुकसान की भरपाई, प्रोड्यूसर ने अब कर दी ये डिमांड

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भले ही चुनिंदा फ़िल्में करती हैं। लेकिन उन फिल्मों में एक्ट्रेस के

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भले ही चुनिंदा फ़िल्में करती हैं। लेकिन उन फिल्मों में एक्ट्रेस के किरदार काफी इंट्रेस्टिंग और जोरदार होते हैं। इन्ही फिल्मों की लिस्ट में कंगना के खाते में एक फिल्म और है। जहां फिल्म को तो कुछ खास महत्त्व नहीं मिल पाई थी। लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ होते हुए देखा गया था। बावजूद इसके फिल्म को डिस्ट्रब्यूटर को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा था। 
1679471509 277447785 731457624680626 6418532392936392447 n
कंगना रनोट को भले ही फिल्म थलाइवी में जयललिता के किरदार के खूब वाहवाही मिली हो, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार एंटरटेनमेंट चैनल जी इस फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर थी, जिन्होंने अब फिल्म मेकर्स से 6 करोड़ रुपए वापस करने की डिमांड की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने फिल्म मेकर्स से 6 करोड़ में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदे थे, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसकी भरपाई नहीं की। पैसा न मिलने की वजह से जी ने प्रोडक्शन कंपनी को कई ईमेल और लेटर भेजे, इसके बावजूद मेकर्स की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।
1679471525 kangana thalaivi movie 1200
ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही जी अपने पैसों को वापस पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है, क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए अब डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है। बता दे की कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फ्लॉप फ़िल्में दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की रिलीज हुई फिल्म धाकड़ भी परदे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। 
1679471545 74488953
रिपोर्ट्स की माने तो धाकड़ के भी प्रोडूसर और डिस्ट्रीब्यूटर को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब इतने सारे घाटे होने के बाद कंगना रनोट अब खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म इमरजेंसी रिलीज करने वाली हैं। जिसमे कंगना खुद ही लीड रोल में भी नजर आने वाली हैं। 
1679471558 293081475 8000006530040238 4825032508819141718 n
साथ ही कंगना ही इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूस भी कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की कहानी साल 1977 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।