थाईलैंड की मशहूर सिंगर हुईं हुमा कुरैशी की दीवानी, गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने शिकायत को लेकर किया ये पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थाईलैंड की मशहूर सिंगर हुईं हुमा कुरैशी की दीवानी, गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने शिकायत को लेकर किया ये पोस्ट

‘सुना है कि उनको शिकायत बहुत है’ इस गाने में हुमा कुरैशी की अदाओं ने सभी को अपना

फिल्म इंडस्ट्री के
मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने हर फिल्म में मानों किरदारों को जिंदा कर
देते हैं। उनकी फिल्म की कहानी से लेकर गाने और यहां तक की स्टार्स के कपड़े सभी
चर्चा में बने रहते है। देवदास,
गोलियों की
रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी,
पद्मावत जैसी शानदार फिल्मों ने संजय लीला भंसाली का कद बॉलीवुड
में कई गुना बढ़ा दिया है।

1652771680 sanjay leela bhansali 1640162988

आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी संजय लीला भंसाली की बाकि
फिल्मों की तरह दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। इसी के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी लॉकडाउन के बाद
रिलीज होने वाली एकलौती सुपरहिट विमेन सेंट्रिक मूवी रही है। हालांकि फिल्म को
रिलीज हुए ढाई महीने का वक्त हो चुका है
, लेकिन अब भी फैंस के बीच
फिल्म का क्रेज बरकरार है।

1652771703 272814335 346461997485619 5704659488197962442 n

इस फिल्म में आलिया की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया। देश और दुनिया से
लोगों ने इस फिल्म की सराहना की। हालांकि सिर्फ आलिया पर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस
हुमा कुरैशी को भी दुनियाभर से लोगों ने अपना प्यार लुटाया। इस फिल्म में हुमा
कुरैशी एक गाने के दौरान नजर आई हैं।

1652771857 275308442 1144300256334364 7256912205700644361 n

सुना है कि उनको
शिकायत बहुत है
इस गाने में अदाकारा की
अदाओं ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। हुमा कुरैशी ने इस गानें में अपने डांस
और अपनी दिलकश अदाओं से चार चांद लगा दिया था। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में
भी इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब थाईलैंड की मशहूर सिंगर टाटा यंग
भी हुमा की फैन बन चुकी हैं।

दरअसल,  टाटा
यंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर हुमा की जमकर तारीफ की हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि
हुमा का गाना शिकायात
मुझे इतना पसंद आया कि पिछले हफ्ते मैंने उ गंगूबाई काठियावाड़ी को 4 बार देख
डाला। मैं अब इस गाने को बार बार सुन रही हूं।

1652771833 277397892 477750760670880 2839033850438262097 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो हुमा जल्द ही नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म
मोनिका, ओ माय डार्लिंगमें नजर आने वाली है।
इसके बाद वह
डबल एक्स एलटाइटल से बन रही फिल्म
में भी दिखेंगी। वहीं
, हाल ही में हुमा की अगली फिल्म तरलाका ऐलान किया गया है। इस फिल्म में वह दिवंगत
शेफ तरला दलाल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।