सामंथा के नाम पर मंदिर, फैन की इस तरह दीवानगी बना डाला मंदिर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा के नाम पर मंदिर, फैन की इस तरह दीवानगी बना डाला मंदिर!

सामंथा की पूजा में फैन ने बनाया मंदिर, दीवानगी की हदें पार

साउथ की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु की दीवानगी का अनोखा उदाहरण सामने आया है। आंध्र प्रदेश में एक फैन ने उनके नाम पर मंदिर बनवाया, जिसमें उनकी मूर्ति स्थापित की गई है। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो सामंथा के प्रति उनके प्रशंसकों की गहरी श्रद्धा को दर्शाते हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु को चाहने वालों की कमी नहीं है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। आंध्र प्रदेश के एक फैन ने सामंथा के नाम का मंदिर बनवा डाला है, जिसमें उनकी मूर्ति स्थापित की गई है। इस मंदिर की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मंदिर में मूर्ति और जन्मदिन की पूजा

28 अप्रैल को सामंथा का जन्मदिन था। इस खास मौके पर फैन ने न केवल पूजा-अर्चना की, बल्कि मंदिर में सामंथा की दो मूर्तियां भी स्थापित कीं। इनमें से एक मूर्ति सुनहरे रंग की है, जो दिखने में किसी देवी की प्रतिमा जैसी लगती है। मंदिर के बाहर बोर्ड पर साफ लिखा है — “सामंथा का मंदिर”।

बच्चों के साथ केक काटा, मनाया बर्थडे

 इस फैन ने सिर्फ मंदिर बनवाने तक खुद को सीमित नहीं रखा। सामंथा के जन्मदिन पर उसने अनाथ बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें खाना भी खिलाया। इस फैन का नाम तेनाली संदीप है, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। संदीप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो पिछले तीन सालों से सामंथा का जन्मदिन इसी तरह मना रहे हैं।

“सामंथा मेरी प्रेरणा हैं” – तेनाली संदीप

 तेनाली संदीप ने कहा, “सामंथा ने मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उनके आत्मविश्वास और मेहनत ने मुझे प्रभावित किया। इसलिए मैंने उनके लिए मंदिर बनवाया और हर साल उनके जन्मदिन पर सामाजिक कार्य करता हूं।”

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

यह वीडियो वायरल होते ही ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर छा गया। लोग इस फैन की दीवानगी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ इसे अति कह रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग इस भावना को एक प्यारे फैन का सच्चा प्यार बता रहे हैं।

Tenali Ram में नई धमाकेदार एंट्री: Kunal Karan Kapoor बने लक्ष्मण!4

सामंथा का करियर ग्राफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा हाल ही में वेब सीरीज ‘Citadel: Honey Bunny’ में नजर आईं थीं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी थे। इसके अलावा वह ‘रक्त ब्रह्मांड’ नामक सीरीज और एक प्रोड्यूस की गई फिल्म में भी काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।