टेलीविज़न स्टार करण वाही ने बताए अपने शादी के प्लान्स, एक्टर ने बताया किससे करने वाले है शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेलीविज़न स्टार करण वाही ने बताए अपने शादी के प्लान्स, एक्टर ने बताया किससे करने वाले है शादी

लगता है बॉलीवुड के बाद टेलीविज़न पर भी शादी की शहनाई बजती हुई सुनाई देने वाली है। पिछले

लगता है बॉलीवुड के बाद टेलीविज़न पर भी शादी की शहनाई बजती हुई सुनाई देने वाली है। पिछले दिनों कई बॉलीवुड couples ने शादी की थी जिनमे सबसे ज्यादा चर्चा रही थी रणबीर आलिया की शादी।  अब टेलेविज़न के चमकते सितारे करन वही भी लगता है शादी करने का फैसला कर चूका है।  करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से करने वाले है शादी ऐसा सुनने में आ रहा है । इन खबरों में कितनी सच्चाई है आइये जानते है। 
1651133570 244444714 2984243171844475 6571327961805715130 n
रणबीर – आलिया, मिलिंद – प्रिया और टीवी एक्ट्रेस आस्था के बाद लगता हो करण वही भी शादी का लड्डू चखने वाले है। करण के फैंस तो शायद यही चाहते है की करण जल्द से जल्द शादी के बंधन में बांध जाए।  एक इंटरव्यू के दौरान करण वाही से पूछा गया की उनके फैंस चाहते है की वह शादी कर ले तो उनके शादी के क्या प्लान्स है जिस पर करण ने फ़िलहाल तो साफ इंकार कर दिया।  करण ने शादी की सभी खबरों को सिरे से नकार दिया। 
1651133584 275823990 677519313450718 2775036504894900639 n
करण ने सवाल के जवाब में कहा ‘मेरी दुनिया sqaure है। मेरे पास शादी का कोई प्लान है ही नहीं और अभी मुझे शादी करनी भी नहीं है।  मेरे सरे दोस्तों की हो गयी मैं इसी बात से खुश हूँ। अगर सबकी शादी हो जाएगी तो third wheel कौन बनेगा। ”  करण वाही ने शादी के प्लान्स को लेकर आगे कहा “कुछ टाइम दे दो पक्का बता दूंगा। ” 
1651133599 279296951 1130131354215251 1265964870698851389 n
इससे पहले करण ने अपनी गर्लफ्रेंड उदिति सिंह को लेकर एक इंटरव्यू में शादी के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए कहा था “मेरी शादी की डेट मुझे पता चलेगी तो आपको भी बता दूंगा, आपसे क्यों छुपाऊंगा ? मैं चीज़े छुपता नहीं हूँ तो ये सवाल ही नहीं बनता।  मेरा अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। “
1651133612 79347200 1482678701888774 5510521206051793771 n
आपको बता दे करण वाही लम्बे समय से गर्लफ्रेंड उदिति सिंह को डेट कर रहे है।  उदिति यूँ तो चंडीगढ़ की रहने वाली है लेकिन वह फ़िलहाल लंदन रहती है।  दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते नज़र आते रहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।