कोजी मोमेंट्स वायरल होने के बाद पैपराजी से बचती दिखीं तेजस्वी प्रकाश, बॉयफ्रेंड से हाथ छुड़ाकर लगी भागने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोजी मोमेंट्स वायरल होने के बाद पैपराजी से बचती दिखीं तेजस्वी प्रकाश, बॉयफ्रेंड से हाथ छुड़ाकर लगी भागने

छोटे परदे के सबसे रोमांटिक और सबसे चर्चित जोड़ी तेजसवी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन मीडिया के

छोटे परदे के सबसे रोमांटिक और सबसे चर्चित जोड़ी तेजसवी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन मीडिया के कैमरे में स्पॉट होते ही रहते हैं।  कभी एक दूसरे की मजे लेते हुए दीखते हैं तो कभी एक दूसरे से इश्क़ लड़ाते हुए नजर आते हैं। दरसल बिग्ग बॉस से शुरू हुआ इन दोनों का प्यार शो में तो दिखा ही अब शो से बहार आने के बाद भी दोनों का प्यार जमकर परमान चढ़ रहा हैं। वही हाल ही दोनों ही कपल के कुछ कोजी मोमेंट्स के वीडियो पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए थे।  जिसके वायरल होने से इंटरनेट पर अब दोनों कपल जमकर छाए हुए हैं।  वही वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी प्रकाश मीडिया के कमरे से बचती हुई नजर आ रही हैं। जिसके वीडियो भी सामने आ रही हैं।
1655118723 286429946 764458268222704 6076358682200136629 nकैमरा से बचती नजर आई तेजस्वी प्रकाश 
दरअसल हाल ही में तेजस्वी और करण एक दूसरे के साथ एक बार फिर से पैपराजी के कैमरे में कैद हुए। इस दौरान तेजस्वी ने करण का हाथ पकड़ा लेकिन फिर अचानक हाथ छुड़ाकर सबके सामने वहां से दौड़ते हुए चली गईं। जिसके बाद फिर तेजस्वी ने करण का हाथ पकड़ा।  और वहां मौजूद पैपराजी भी तेजस्वी से साथ जमकर मजे लेते हुए दिखाई दिए।

बॉयफ्रेंड का हाथ छुड़ा कर भागती दिखती तेजस्वी 
वही इस वीडियो में तेजस्वी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पैपराजी को इग्नोर कर रही हैं। इसी वजह से वीडियो की शुरुआत में कैमरे से बचती दिखीं और फिर बाद में बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का हाथ छुड़ाकर कैमरे के सामने से भागती नजर आईं। वही तेजस्वी का अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।  और फैंस इस बात के लिए तेजस्वी को ट्रोल भी कर रहे हैं।  
1655118841 278411259 1400749337063136 1718528484089499345 n (1)
ये कोजी वीडियो हुआ था वायरल 

दरअसल इससे पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक कोजी वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तेजस्वी करण कुंद्रा के ऊपर चढ़ी हुई नजर आई थीं। कैमरे को देखते ही तेजस्वी थोड़ी असहज हो गईं और फिर कहने लगी मेरी चप्पल कहां है। ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।  वही 10 जून को एक्ट्रेस का बर्थडे था जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों कपल गोवा गए थे।  जहा दोनों ने खूब मस्ती की।  और इस खूबसूरत से पल का हर एक मोमेंट्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो अब जमकर वायरल हो रही हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।