एक्टिंग के साथ-साथ क्या है टीवी एक्ट्रेस Tejasswi Prakash के इनकम सोर्स? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टिंग के साथ-साथ क्या है टीवी एक्ट्रेस Tejasswi Prakash के इनकम सोर्स?

तेजस्वी ने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है साथ ही काफी ममेहनत की है।कड़ी मेहनत

तेजस्वी ने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है साथ ही काफी ममेहनत की है।कड़ी मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें अपने जीवन में काफी सफलता हासिल हुई है। एक्ट्रेस की लाइफ स्टाइल आज से पहले से बहुत ज्यादा शानदार हो हो गई है। वही एक्ट्रेस खुद पर बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करती है, साथ ही करण और अपने प्यार के किस्सों के चलते चर्चाओं में बनी रहती है।
1687677145 345420876 904882447235715 3214329785265155739 n
तेजस्वी के पास इतनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए कहां से पैसा जनरेट होता है? अकसर उनके फैंस इस सवाल के बारे में सोचते है। तमाम टीवी एक्ट्रेस शोज में काम कर चुकी तेजस्वी आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा बन गई है और एक ब्रांड के तौर पर जानी जाती है। उन्होंने अपने नाम का खुद का ब्रांड ही खड़ा किया है।
1687677157 350452975 287545447029695 1850801077435433504 n
शो रिश्ता हम लिखेंगे नया से लेकर स्वरागिनी, बिग बॉस और नागिन जैसे टीवी शोज की वजह से अपने नाम का ब्रैंड उन्होंने खुद खड़ा किया है। लग्जरी लिविंग स्टाइल मेंटेन करने वाली तेजस्वी आज करोड़ो कमा रही है। एक्ट्रेस का प्राइमरी सोर्स ऑफ़ एअर्निंग तो एक्टिंग है ही, वही उसके बाद तमाम शोज में काम करने के बाद एक्ट्रेस को नागिन से फेम मिला और अपना बैंक बैलेंस एक्ट्रेस ने मेन्टेन किया है।
1687677185 353613422 632937531845639 1108302949434581334 n
इस शो से तेजस्वी अच्छी खासी कमाई करती हैं। शो से उन्हें पर एपिसोड 2 लाख रुपए मिलता है। इससे पहले तेजस्वी कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस भी जीती थीं। जिससे न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ, बल्कि उनकी डिमांड बढ़ी। शो से कैश प्राइज तो जीता ही था, इसके अलावा उन्हें ढेर सारे इंडॉर्समेंट्स मिलने लगे। शो बिग बॉस से उन्हें 40 लाख की कैश प्राइज मिली थी। वहीं हर वीक का तेजस्वी को 10 लाख रुपए मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।