तेजस्वी ने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है साथ ही काफी ममेहनत की है।कड़ी मेहनत के बाद अब जाकर उन्हें अपने जीवन में काफी सफलता हासिल हुई है। एक्ट्रेस की लाइफ स्टाइल आज से पहले से बहुत ज्यादा शानदार हो हो गई है। वही एक्ट्रेस खुद पर बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करती है, साथ ही करण और अपने प्यार के किस्सों के चलते चर्चाओं में बनी रहती है।
तेजस्वी के पास इतनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए कहां से पैसा जनरेट होता है? अकसर उनके फैंस इस सवाल के बारे में सोचते है। तमाम टीवी एक्ट्रेस शोज में काम कर चुकी तेजस्वी आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा बन गई है और एक ब्रांड के तौर पर जानी जाती है। उन्होंने अपने नाम का खुद का ब्रांड ही खड़ा किया है।
शो रिश्ता हम लिखेंगे नया से लेकर स्वरागिनी, बिग बॉस और नागिन जैसे टीवी शोज की वजह से अपने नाम का ब्रैंड उन्होंने खुद खड़ा किया है। लग्जरी लिविंग स्टाइल मेंटेन करने वाली तेजस्वी आज करोड़ो कमा रही है। एक्ट्रेस का प्राइमरी सोर्स ऑफ़ एअर्निंग तो एक्टिंग है ही, वही उसके बाद तमाम शोज में काम करने के बाद एक्ट्रेस को नागिन से फेम मिला और अपना बैंक बैलेंस एक्ट्रेस ने मेन्टेन किया है।
इस शो से तेजस्वी अच्छी खासी कमाई करती हैं। शो से उन्हें पर एपिसोड 2 लाख रुपए मिलता है। इससे पहले तेजस्वी कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस भी जीती थीं। जिससे न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ, बल्कि उनकी डिमांड बढ़ी। शो से कैश प्राइज तो जीता ही था, इसके अलावा उन्हें ढेर सारे इंडॉर्समेंट्स मिलने लगे। शो बिग बॉस से उन्हें 40 लाख की कैश प्राइज मिली थी। वहीं हर वीक का तेजस्वी को 10 लाख रुपए मिलता था।