Tejasswi Prakash को मिला बड़े रियलिटी शो का ऑफर, क्या अब एक्ट्रेस करेंगी Naagin 6 से एग्जिट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tejasswi Prakash को मिला बड़े रियलिटी शो का ऑफर, क्या अब एक्ट्रेस करेंगी Naagin 6 से एग्जिट?

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा है। अब उनके पास काम की कोई कमी नहीं है।

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा है। बिग बॉस ने एक्ट्रेस के करियर को बुलंदियों पर ला दिया। इस शो के तुरंत बाद तेजस्वी को एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 6 में कास्ट किया गया। इस सुपर नेचुरल ड्रामा के बाद तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी। अब उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। उन्हें एक के बाद एक बड़े शोज ऑफर हो रहे है। 
1653898617 8hml4imkg0j81
इन दिनों तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आ रही हैं। रेटिंग्स के मामले में यह टीवी शो लगातार जूझता रहा है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इस पर दर्शकों ने प्यार लुटाना शुरू किया है। बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नागिन 6 ने टॉप 5 लिस्ट में शामिल हुआ था। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि तेजस्वी जल्द ही नागिन 6 से खुद को अलग कर सकती हैं।  
रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश को डांसिंग रिएलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन का ऑफर मिला है। बता दें कि मेकर्स इस शो के पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर हैं और धीरे-धीरे करके सेलेब्स को नए सीजन के लिए अप्रोच करते जा रहे हैं। 
1653898646 273977493 270652205210573 7058641403913953168 n
झलक दिखला जा के मेकर्स चाहते हैं कि तेजस्वी प्रकाश इस शो का हिस्सा बनें। इसके लिए मेकर्स उन्हें मुंहमांगी रकम भी देने के लिए तैयार हैं। फिलहाल तो तेजस्वी प्रकाश की ओर से इस खबर पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। 
1653898658 tejasswi prakash 31
झलक दिखला जा के मेकर्स ने तेजस्वी प्रकाश के अलावा मोहसिन खान, सिंबा नागपाल, श्रद्धा आर्या, निम्रित कौर अहलूवालिया, दिव्या अग्रवाल, दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली को भी अप्रोच किया है। बता दें कि झलक दिखला जा का पिछला सीजन धमाल मचाने में नाकामयाब रहा था। इसी वजह से मेकर्स ने नए सीजन पर काम करने से पहले खूब समय लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।