तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा है। बिग बॉस ने एक्ट्रेस के करियर को बुलंदियों पर ला दिया। इस शो के तुरंत बाद तेजस्वी को एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 6 में कास्ट किया गया। इस सुपर नेचुरल ड्रामा के बाद तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी। अब उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। उन्हें एक के बाद एक बड़े शोज ऑफर हो रहे है।
इन दिनों तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आ रही हैं। रेटिंग्स के मामले में यह टीवी शो लगातार जूझता रहा है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इस पर दर्शकों ने प्यार लुटाना शुरू किया है। बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नागिन 6 ने टॉप 5 लिस्ट में शामिल हुआ था। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि तेजस्वी जल्द ही नागिन 6 से खुद को अलग कर सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश को डांसिंग रिएलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन का ऑफर मिला है। बता दें कि मेकर्स इस शो के पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर हैं और धीरे-धीरे करके सेलेब्स को नए सीजन के लिए अप्रोच करते जा रहे हैं।
झलक दिखला जा के मेकर्स चाहते हैं कि तेजस्वी प्रकाश इस शो का हिस्सा बनें। इसके लिए मेकर्स उन्हें मुंहमांगी रकम भी देने के लिए तैयार हैं। फिलहाल तो तेजस्वी प्रकाश की ओर से इस खबर पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
झलक दिखला जा के मेकर्स ने तेजस्वी प्रकाश के अलावा मोहसिन खान, सिंबा नागपाल, श्रद्धा आर्या, निम्रित कौर अहलूवालिया, दिव्या अग्रवाल, दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली को भी अप्रोच किया है। बता दें कि झलक दिखला जा का पिछला सीजन धमाल मचाने में नाकामयाब रहा था। इसी वजह से मेकर्स ने नए सीजन पर काम करने से पहले खूब समय लिया है।