करण कुंद्रा की पॉपुलैरिटी के आगे फीकी पड़ती है तेजस्वी प्रकाश?, एक्ट्रेस को इस बात पर आती है हंसी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण कुंद्रा की पॉपुलैरिटी के आगे फीकी पड़ती है तेजस्वी प्रकाश?, एक्ट्रेस को इस बात पर आती है हंसी!

बिग बॉस के घर में ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को प्यार हो गया था और अब

बिग बॉस के घर में हर साल नई जोड़ियां बन जाती है जिसे फैंस भी खूब पसंद करते है। इस शो के आखिरी सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। बिग बॉस के घर में ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को प्यार हो गया था और अब ये दोनों साथ में खूब लाइमलाइट बटोर रहे है। ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किये जाते है। इनका प्यार फैंस को साफ़- साफ़ दिखाई देता है। लेकिन अब तेजस्वी ने कुछ ऐसा कहा है कि फैंस कन्फ्यूज़ हो गए है। 
1663566175 1
वही तेजस्वी ने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि आखिर कब करण कुंद्रा और उनकी शादी होगी? करण के प्यार में डूबी तेजस्वी का कहना है कि जबसे करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं। उनके मुताबिक, ना सिर्फ पर्सनल लाइफ में बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी करण के कारण काफी बदलाव आया है।
1663566189 1021173 1020635 fotojet 2022 02 12t161425.589
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, ‘मुझसे ज्यादा लोग करण को पसंद करते हैं। कई बार फैंस आकर करण से बात करते हैं और मैं वहीं खड़ी होती हूं, लेकिन वो मुझे नहीं पहचान पाते। फैंस करण से कहते हैं कि वो उन्हें बिग बॉस में देखते थे, तब मैं हंसते हुए कहती हूं कि मैंने तो बिग बॉस जीता था, क्या आप मुझे नहीं पहचानते? करण कभी क्रेडिट नहीं लेते और मुझे हमेशा आगे करते हैं। लोग करण और मुझे साथ देखना चाहते हैं।
1663566312 tejasswi prakash img
बता दे, तेजस्वी प्रकाश को लगता है कि जहां उन्हें करण के साथ अपने रिश्ते से प्यार है, वहीं उन्हें लगता है कि इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर नहीं पड़ना चाहिए। तेजस्वी ने कहा, ‘हमें बहुत सारा प्यार मिला है, और बहुत आशीर्वाद आ रहा है। लेकिन साथ ही, मुझे ये चिंता है कि मैं और करण दोनों ही जो हम करते है उसमे अच्छे हैं, मैं नहीं चाहती कि ये रिश्ता कभी भी इस बात पर हावी हो जाए। हम दोनों कला में अच्छे हैं और हम दोनों परफॉर्म कर सकते हैं।’
1663566326 article 2022514015341756057000
‘हम अलग-अलग प्रोजेक्ट कर रहे हैं और हम इसमें बहुत अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हम मजबूत हैं, व्यक्तिगत रूप से और फिर एक जोड़े के रूप में। तो, कुछ भी बुरा नहीं है, लेकिन मैं थोड़ा डरी हुई हूं। मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि हमें प्यार किया जाए, उस काम के लिए भी जो हम व्यक्तिगत रूप से करते हैं।’

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी को लेकर अभी तक तमाम तरह की खबरें आ चुकी हैं लेकिन अगर तेजा खबरों की मानें तो फिलहाल इन दोनों का शादी का प्लान दूर-दूर तक नहीं है। तेजस्वी प्रकाश ने बताया, ‘हम दोनों अभी काम कर रहे हैं। हम शादी कर रहे हैं या नहीं यह बात मैं पूरी तरह से करण पर छोड़ देती हूं और कहती हूं- प्लीज इस बारे में करण से बात करो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।