Tejasswi Prakash और Karan Kundrra जुट गए हैं गणपति जी को घर लाने की तैयारी में, घर के अंदर की वीडियो हो रही वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra जुट गए हैं गणपति जी को घर लाने की तैयारी में, घर के अंदर की वीडियो हो रही वायरल

टीवी एक्ट्रेस तेजसस्वी प्रकाश आये दिन कोई न कोई खबरें बनाने से नहीं चूकतीं। तेजस्वी अपने बॉयफ्रैंड करण कुंद्रा के साथ रेलशनशिप को ले कर भी ज़्यादातर ख़बरों में बनी रहती है। दोनों को ही काफी बार मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है। कभी पार्टी में तो कभी डेट पर। पर अब तेजस्वी और करण कुंद्रा पूजा पाठ में मन लगाते दिख रहे हैं। जी हां बता दें कि तेजस्वी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें तेजस्वी अपने घर पर गणपति जी को लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तेजस्वी गणपति की भक्त हैं उन्होंने कई बार अपनी सफलताओ का श्रेह अपने बप्पा को दिया है।

बात दें कि बीते दिनों तेजस्वी ने अपने ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर की जिसमें तेजस्वी बिलकुल नो मेकअप लुक में नज़र आ रही थी जिसके बाद तेजस्वी ने अपने घर का ब्यौरा दिया जिसमें करन कुंद्रा बाप्पा के लिए सेज सजा रहे थे। वीडियो बनाते समय तेजस्वी कहती हुई नज़र आ रही हैं कि ‘यहाँ काफी सीरियस काम चल रहा है’ उसके बाद वो वहां का नज़ारा दिखाती है। वीडियो में करन कुंद्रा काफी सीरियसली बाप्पा के आने की तयारी में लगे हुए हैं। वीडियो के अपलोड होते ही वीडियो को काफी व्यूज मिले लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

image 7547532

बता दें कि तेजस्वी और करण कुंद्रा देश के काफी फेमस शो बिग्ग बॉस में मिले थे जहा ये एक दूसरे के को कंटेस्टेंट बने जिसके बाद दोनों की उसी घर में दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों को वहीं प्यार भी हो गया। मीडिया में आये दिन इनकी शादी की खबरें भी आती रहती है। जिसके बाद करण कुंद्रा का बयान भी आया था कि वह तो शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।वहीं प्रकाश का कहना है की वह जब भी शादी करेंगी वो मीडिया को बिना बताए नहीं करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।