‘बिग बॉस 15’ का खिताब अपने नाम करने वाली तेजस्वी प्रकाश, आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का बिग बॉस के घर में रिलेशनशिप शुरू हुआ और वो अब भी बड़ी खूबसूरती से चल रहा है। अपने लवी-डवी मुमेंट से लोगों का दिल जीतने में ये दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। साथ ही दोनों अपने रोमांटिक पलों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
टीवी की दुनिया के सबसे चहेते और क्यूट कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को पपराज़ी ने स्पॉट किया, जहां सभी को तेजस्वी ने चौंका दिया। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। हरे रंग की साड़ी में अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ लाल सिंदूर लगाकर, पपराज़ी को पोज़ देती हुई दिखाई दी। जिसके बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ये फोटो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।
इस वक्त टीवी इंडस्ट्री के सबसे हॉट एंड हैपनिंग कपल की ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन वीडियो में ये दोनों बिल्कुल नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन की तरह लग रहे है। तेजस्वी प्रकाश के लाल सिंदूर ने लोगों का सारा ध्यान खींच लिया। एक ही फ्रेम में ये दोनों बिल्कुल पति-पत्नी की तरह लग रहे थे। और साथ ही करण कुंद्रा इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी का हाथ कसकर थामे हुए नज़र आए। तेजस्वी प्रकाश ने इस दौरान करण कुंद्रा को सभी के सामने कसकर गले लगा लिया।
ये वीडियो हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। जानकारी के अनुसार, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ये फोटो शूट से हैं। जिसमें दोनों नजर आएंगे। इन दोनों सितारों को बिग बॉस 15 के बाद जमकर ऑफर्स मिल रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में करण कुंद्रा बतौर होस्ट करते नज़र आने वाले हैं। साथ ही, लॉक अप में भी जेलर की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश इन दिनों कलर्स के पॉपुलर ड्रामा शो नागिन 6 में मुख्य भूमिका निभाती देखी जा सकती हैं।