तेजस्वी प्रकाश ने फिर सरेआम किया अपने प्यार का इजहार,एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा के नाम की रचाई मेहंदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी प्रकाश ने फिर सरेआम किया अपने प्यार का इजहार,एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा के नाम की रचाई मेहंदी

छोटे परदे के मोस्ट रोमंटिक कपल कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपने रिलेशनशिप

छोटे परदे के मोस्ट रोमंटिक कपल कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दोनों का प्यार अब किसी से भी छिपा हुआ नहीं हुआ हैं। आए दिन दोनों ही कपल मीडिया के कैमरों में स्पॉट होते रहते हैं। वही ये दोनों अब अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में अब इंटरनेट पर तेजस्वी ने एक बार फिर अपने प्यार को जग-जाहिर कर दिया हैं। जिसकी खबरे अब इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। 
1666248814 282500474 749429876226687 148997575170342713 n
असल में तेजस्वी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे एक्ट्रेस उनकी हथेली पर करण कुंद्रा का नाम लिखा हुआ है। तेजस्वी ने यह नाम अपने मेहंदी से लिखा है।वही तेजस्वी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर करण कुंद्रा ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हाहाहा, आई लव यू सो मच, यू सिली लिटिल पांडा’. वही अब तेजस्वी के इस पिक्चर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। 
1666249013 untitled(1)
तेजस्वी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कई फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं, ऐसे ही एक फैन ने लिखा है, ‘आपके नाम की मेहंदी, जल्दी सगाई करो सर जी’. वही एक अन्य यूजर ने कमेंट क्र लिखा हैं की अब तो सजना के नाम की मेहन्दी भी रचा ली,तो व्याह भी जल्दी से कर लो। तो वही कुछ लोग कमेंट कर लिख रहे ही हैं की इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे। 
1666248846 299702976 891981691766294 5556551439402041229 n
वही पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि तेजस्वी और करण की सगाई हो गई है। असल में, तेजस्वी एक बड़ी सी डायमंड रिंग पहने हुए नज़र आई थीं जिसके बाद लोगों को ऐसा ऐसा लगा कि यह इंगेजमेंट रिंग है लेकिन बाद में पता चला कि यह एक विज्ञापन का हिस्सा था।
1666248883 286925033 1001727500534123 3324957925187267026 n
वेल अब इन दोनों के फैंस भी इनके शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्यों की जिस तरह से इनका इश्क़ परवान चढ़ रहा है। ऐसे में सबको बस इसी बात का इंतजार हैं की ये हमेशा के लिए एक कब होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।