उर्फी जावेद को टीनएजर्स ने फोन कर किया परेशान, अब एक्ट्रेस ने तंग आकर दी पुलिस कंप्लेंट की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को टीनएजर्स ने फोन कर किया परेशान, अब एक्ट्रेस ने तंग आकर दी पुलिस कंप्लेंट की धमकी

इस बार उर्फी को कुछ बच्चों ने टारगेट कर ड़ाला है। अब उर्फी इन बच्चों से इतना तंग

उर्फी जावेद आज अपने फैशन सेंस से पूरी दुनिया में सनसनी मचा रही हैं। हर रोज़ उनका लुक पहले से भी ज़्यादा ग्लैमरस होता जा रहा है। अब तो ऐसा लगता है कि उर्फी के आगे बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस का हॉट अंदाज़ भी फेल है। उन्हें कोई भी इंडियन एक्ट्रेस रिवीलिंग कपड़ों के मामले में टक्कर नहीं दे सकती। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी को उनके कम कपड़ों के लिए क्रिटिसाइज़ करते नज़र आते हैं। 
1670220459 urfi javed stuns in an unconventional white tube top and denim jeans netizens ask cello tape lg rhi 3 (1)
अक्सर ही उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लोग उन्हें स्लट शेम करते हैं, गंदी गालियां देते हैं। वहीं कभी-कभी तो एक्ट्रेस को धमकियां भी दी जाती हैं। लेकिन इस बार तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। अब तक तो सिर्फ समाज के वो लोग उर्फी को नीचा दिखाते थे जो या तो पुराने ख़यालात के हैं या उम्र में उनसे बड़े हैं। लेकिन इस बार तो उर्फी को कुछ बच्चों ने टारगेट कर ड़ाला है। 
1670220473 urfi javed 165181513730
वहीं अब उर्फी इन बच्चों से इतना तंग आ चुकी हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अब इनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने की बात कही है। दरअसल, चाहत खन्ना, चेतन भगत, सुनील पाल और हिंदुस्तानी भाऊ के बाद अब कुछ टीनएजर्स के उर्फी की नाक में दम कर दिया है। अब ये टीनएजर्स उन्हें कॉल कर परेशान कर रहे हैं और उन्हें अब्यूज़ कह रहे हैं। 
1670220512 uf1
जिसके बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूरी घटना बताई। उर्फी ने उन टीनएजर्स को टैग करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ये बच्चा और उसके 10 दोस्त मुझे नॉनस्टॉप कॉल कर रहे हैं, मैं 10 नंबरों के बजाय एक ही नंबर का यूज कर रही हूं। मुझे नहीं पता कि मेरा नंबर उन्हें  कहां से मिला? वे मुझे फोन कर रहे हैं और गाली दे रहे हैं। आजकल बच्चों को क्या हो गया है? बिना किसी कारण किसी को परेशान कर रहे हैं! मैं उन सभी 10 लोगों के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज करने जा रही हूं, लेकिन अगर कोई इनके पेरेंट्स को जानता है, तो मुझे बताएं। मैं उन्हें इनाम भी दूंगी!’
1670220526 uf2
उर्फी ने अपने अगले पोस्ट में लिखा, ‘नई जनरेशन बर्बाद हो चुकी है! ये बच्चे बहुत गर्व के साथ इस स्टोरी को फिर से शेयर कर रहे हैं! ये बच्चा और उसके दोस्त मजाक में लड़कियों को कॉल करते हैं, उन्हें गाली देते हैं और फिर पछताने के बजाय उसे फ्लॉन्ट करते हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।