मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का टीज़र हुआ रिलीज़, कल फैंस को देखने को मिलेगा ट्रेलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का टीज़र हुआ रिलीज़, कल फैंस को देखने को मिलेगा ट्रेलर

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज अब जल्द ही रिलीज़ की जाएगी। ‘द फैमिली मैन 2’

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज अब जल्द ही रिलीज़ की जाएगी। ‘द फैमिली मैन 2’ का दूसरा सीज़न एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। अब इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसमें श्रीकांत तिवारी की एक बार फिर दमदार वापसी दिखाई गई है। वहीं टीजर में पत्नी सुचित्रा अय्यर तिवारी और दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दे, इस सीरीज के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो इंतजार अब खत्म हो चुका है। अब इस टीज़र को खुद मनोज बाजपेयी ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी को सभी लोग ढूंढ़ रहे हैं और वो कही गायब है। टीजर के हिसाब से दूसरा सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। खास बात ये है कि सीरीज तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस टीज़र को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा- “आ रहा हूँ भाई, ऑन द वे हूँ”

इसके साथ ही ये जानकारी भी दी गई है कि सीरीज का ट्रेलर कल रिलीज होना है और कुछ बड़ा धमाका होने वाला है। अमेजन ने सीरीज का पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कल कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।’

1621329101 the family man 2
बता दें, ये वेब सीरीज इसी साल 12 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन तांडव और मिर्ज़ापुर को लेकर हुए विवाद के बाद इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। तो वहीं इसका पहला सीजन 20 सितंबर, 2019 को रिलीज हुआ था जिसे लोगो ने खूब पसंद किया। पहले सीजन ने खूब धूम मचाई थी। 
1621329123 full family
जहां मनोज बाजपेयी अफसर की भूमिका में दिखे। जिन्होंने मूसा जैसे खतरनाक आतंकवादी को मज़ा चखाया था। पिछले सीजन में फैंस ने 10 एपिसोड को एन्जॉय किया और अब इसके दूसरे सीजन को लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज में लीड रोल में एक्टर मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियमणि और शरद केलकर लीड रोल में नजर आएंगे। अब लगता है कि ‘द फैमिली मैन 2’ भी पहले सीजन की तरह ही ब्लॉकबस्टर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।