Tiger की फिल्म Ganpath का टीज़र रिलीज़,Tiger के साथ Kriti फुल एक्शन मोड में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger की फिल्म Ganpath का टीज़र रिलीज़,Tiger के साथ Kriti फुल एक्शन मोड में

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गनपथ’ का आज टीज़र रिलीज़ हो चूका है। और रिलीज़ होते के साथ ही फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है। बता दें कि फिल्म ‘गणपत’ का टाइगर के फैंस को लम्बे समय से इंतज़ार था। फिल्म की अनाउंसमेंट लगभग 3 साल पहले नवंबर 2020 में की गई थी।  जिसके बाद फिल्म एक लम्बे समय के लिए ठन्डे बस्ते में चली गयी थी। जिसके बाद प्री प्रोडक्शन और फिल्मिंग में लगभग 3 साल का समय लग गया। लेकिन देर आये दुरुस्त आये। 

image 129069

बता दें कि फिल्म ‘गणपत’ स्टार्स से भरपूर होने वाली है। फिल्म में जहा टाइगर मेन लीड में एक्शन करते नज़र आएंगे, वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए टाइगर की डेब्यू फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन नज़र आने वाली हैं और फिल्म को चार चाँद लगाते हुए अमिताभ भी इस फिल्म में नज़र आ रहे हैं । लेकिन इस बार फिल्म में बस टाइगर ही एक्शन करते नज़र नहीं आएंगे टाइगर के साथ उनकी लीड एक्ट्रेस कृति सेनन भी उनके साथ फुल एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं। वहीं अमिताभ का लुक फिल्म में काफी मिस्टिरियस रखा गया है। उनके लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 

image 1931158

बता दें कि फिल्म गणपत को पहले 2022 दिसंबर में ही रिलीज़ किया जाना था लेकिन बाद में फिल्म को पोस्टपोन कर अब 20 अक्टूबर नवरात्री के मौके पर थिएटर में रेलीज किया जायेगा। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे टाइगर के फैंस के लिए टीज़र 27 सितम्बर को ही रिलीज़ की जाने वाली थी, लेकिन 27 सितम्बर को सुपरस्टार सलमान की फिल्म टाइगर 3 का भी टीज़र रिलीज़ किया जाना था जिसके बाद गणपत के मेकर्स ने फिल्म का टीज़र पोस्टपोन कर आज यानि 29 सितम्बर को रिलीज़ किया है।  

image 3589271 Copy

फिल्म की शूटिंग , ब्रिटैन ,लदाख और मुंबई में की गयी है। बता दें कि गनपथ के डारेक्टर ‘विकास बहल’ बॉलीवुड को आलरेडी क़्वीन और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्में दे चुके हैं देखना काफी दिलचस्प होगा की विकास इस बार क्या नया ले कर आये हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक सलीम – सुलेमान ने दिया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।