साउथ स्टार Prabhas की फिल्म The Raja Saab का रिलीज हुआ Teaser, यूजर्स बोले: "नानी याद दिला दी" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ स्टार Prabhas की फिल्म The Raja Saab का रिलीज हुआ Teaser, यूजर्स बोले: “नानी याद दिला दी”

Prabhas की फिल्म The Raja Saab का रिलीज हुआ Teaser

2 मिनट 28 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत जंगल के एक ऐसे घर में होती है, जिस पर कई सालों से ताला लगा हुआ है। वहीं बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है कि “ये घर में शरीर है और यहां की दौतल मेरी रूह”

जब भी हॉरर फिल्मों की बात होती है तो अक्सर लोगों के ज़हन में हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम सामने आते हैं। लेकिन अब साउथ सुपरस्टार प्रभास दर्शकों के बीच एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके बाद हॉरर फिल्म को लेकर आपके मायने ही बदल जाएंगे। बता दें, ये फिल्मऔर कोई नहीं बल्कि द राजा साब है, जिसका हाल में ही टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीज़र रिलीज किया गया है।

South Actor Prabhas

संजय दत्त का किरदार

बता दें, द राजा साब का प्रभास के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो कि आखिरकार अब खत्म हुआ। टीज़र के सामने आते ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है। खास बात है कि इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं। वो भी एक ऐसे अवतार में जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। संजय दत्त इस फिल्म में विलेन बनकर सबको डराते हुए नजर आएंगे।

टीज़र में क्या खास

2 मिनट 28 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत जंगल के एक ऐसे घर में होती है, जिस पर कई सालों से ताला लगा हुआ है। वहीं बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है कि “ये घर में शरीर है और यहां की दौतल मेरी रूह” इस भूतिया महल में एक शख्स राज करना चाहता है और महल के अंदर संजय दत्त की तस्वीर लगी है, जिससे ये तो साफहैकि वो शख्स और कोई नहीं बल्कि संजय दत्त ही हैं।

बिना डायलॉग के… Anurag Basu के डायरेक्शन को लेकर ये क्या बोल गए Aditya Roy Kapur?

प्रभास की एंट्री

महल के सीन्स के बाद सुपरस्टार प्रभास की एंट्री होती है, जिसमें उनका मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिलता है। लेकिन जब प्रभास इस महल में प्रवेश करते हैं तो उनकी ज़िंदगी में सब कुछ बदल जाता है। प्रभास के मस्ती भरे अंदाज़ के साथ एक्टर का ज़बरदस्त एक्शन देखने को भी मिलता है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। कुल मिलाकर टीज़र देखने लायक है।

“नानी दी याद दिला दी”

द राजा साब की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहन और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इसे निर्देशक मारुती ने डायरेक्ट किया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे कई भाषाओं में 5 दिसंबर को देशभर में रिलीज किया जाएगा। टीज़र के सामने आते ही फैंस जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “सुपरशॉट ब्लॉकबस्टर बॉस” दूसरे यूज़र ने लिखा”दादी नहीं नानी दी याद दिला दिया रे, प्रभास डार्लिंग” एक अन्य यूज़र ने लिखा “सबका बाप डार्लिंग प्रभास लोडिंग फॉर 1000 करोड़” इससे ये तो साफ है किटीज़र के बाद अब फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।