बिहार की पृष्ठभूमि पर बखूबी सत्ता के खेल को दिखाने वाली वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का टीजर आउट हो चुका है। दमदार डायलॉग्स से भरे टीजर के जरिए ‘रानी भारती’ की दमदार वापसी देखने को मिली। टीजर वीडियो में रानी भारती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक कुर्सी पर बैठे हुए दमदार डायलॉग बोलती नजर आती हैं। टीजर वीडियो की शुरुआत में हुमा कहती हैं कि उन्हें हत्यारा, अनपढ़ और भावी प्रधानमंत्री कहा गया है। हालांकि, उनके लिए उनका परिवार राजनीति से ज्यादा मायने रखता है और बिहार ही उनका परिवार है।
सामने आया महारानी 4 का लेटेस्ट टीजर
महारानी वेब सीरीज का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। यही कारण है, जो इसके पिछले तीन सीजन सफल साबित हुए हैं। सीजन 4 को लेकर मेकर्स पहले ही अनाउंसमेंट कर चुके थे और महारानी 4 का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी की झलक देखने को मिल रही है।
कब रिलीज होगा महारानी का चौथा सीजन
महारानी वेब सीरीज के चौथे सीजन के लेटेस्ट टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। गौर किया जाए महारानी 4 की रिलीज डेट की तरफ तो अभी मेकर्स की तरफ से इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये माना जा रहा है कि अगले महीने में सोनी लिव (Sony Liv) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर महारानी सीजन 4 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। जल्द ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।