Criminal Justice 4 का Out हुआ Teaser, जानें कब होगा रिलीज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Criminal Justice 4 का Out हुआ Teaser, जानें कब होगा रिलीज़

माधव मिश्रा की वापसी, नया केस और फैमिली ड्रामा

ओटीटी दर्शकों के लिए खुशखबरी है, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन जल्द आ रहा है। पंकज त्रिपाठी अपने मशहूर किरदार ‘माधव मिश्रा’ के रूप में लौट रहे हैं। इस बार कहानी एक फैमिली विवाद और मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमेगी। सीरीज 22 मई 2025 को जियो-सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

ओटीटी दर्शकों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। हिट वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। जियो-सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार की इस पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का नया टीज़र हाल ही में जारी किया गया है। टीज़र ने एक बार फिर दर्शकों की एक्ससिटेमेंट बढ़ा दी है क्योंकि इसमें पंकज त्रिपाठी अपने मशहूर किरदार ‘माधव मिश्रा’ के रूप में लौट रहे हैं।

टीज़र में दिखा नया केस

‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन में एक नया केस देखने को मिलेगा, जिसे सुलझाने के लिए वकील माधव मिश्रा पूरी तैयारी में हैं। टीज़र की शुरुआत एक्ट्रेस सुरवीन चावला के सीन से होती है, जो माधव मिश्रा का दरवाजा खटखटाते हुए कहती हैं, “मुझे एक वकील की ज़रूरत है।” इससे साफ होता है कि इस बार कहानी एक फैमिली विवाद और मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमेगी।

किसका होगा क्या किरदार

पंकज त्रिपाठी के साथ इस सीजन में श्वेता बसु प्रसाद भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब इस सीजन के मुख्य आरोपी की भूमिका निभा रहे हैं, जिन पर हत्या का आरोप है। पहले के सीजन में जहां चाइल्ड आर्टिस्ट की हत्या की गुत्थी को माधव मिश्रा ने सुलझाया था, वहीं इस बार मामला निजी रिश्तों और भावनात्मक उलझनों से भरा हुआ नजर आ रहा है।

Satin Saree : Simple और Elegant लुक के लिए देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये Stylish Satin Saree

कब और कहां देख सकेंगे

सीरीज के निर्माताओं ने टीज़र के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ 22 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। टीज़र को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स के जरिए अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे हैं।

pankaj tripathi 1

कैसे रहें पिछले सीजन

‘क्रिमिनल जस्टिस’ का हर सीजन दर्शकों को एक नए और रोमांचक केस से रूबरू कराता है, जिसमें पंकज त्रिपाठी का किरदार हमेशा न्याय के लिए संघर्ष करता दिखाई देता है। कोर्टरूम ड्रामा, थ्रिल और इमोशन का मेल इस सीरीज को खास बनाता है। अब देखना होगा कि सीजन 4 में माधव मिश्रा किस तरह इस नए केस की परतें खोलते हैं और क्या वे एक बार फिर अपने तर्कों और सूझबूझ से जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।