बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और इसका टीजर सामने आया है. इससे पहले सीरीज की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर को देखकर लगता है कि पम्मी बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए अब पूरी तरह तैयार है.
कहां देख सकेंगे ‘आश्रम 3 पार्ट 2’?
बॉबी देओल ने ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ की टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- भक्तों का इंतजार होगा खत्म, जल्द ही. #EkBadnaamAashram सीजन 3 भाग 2 जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है. बता दें कि फिलहाल मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है.
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ की स्टार कास्ट
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. अब तक इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं जिसने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. अब एक बार फिर ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज अपने अगले पार्ट के साथ लौट रही है. ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.