तारा सुतरिया का दिल आया इन दो अभिनेताओं पर, एक है 'तलाकशुदा' और दूसरा 'इन रिलेशनशिप' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारा सुतरिया का दिल आया इन दो अभिनेताओं पर, एक है ‘तलाकशुदा’ और दूसरा ‘इन रिलेशनशिप’

तारा सुतरिया ने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है की वो सिल्वर स्क्रीन पर रॉकस्टार

स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की एक्ट्रेस तारा सुतरिया अपनी ख़ूबसूरती को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है और अब उन्होंने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है की वो सिल्वर स्क्रीन पर रॉकस्टार रणबीर कपूर और माचो मैन ऋतिक रौशन के साथ रोमांस करना चाहती है।

student of the year 2

तारा सुतरिया फिल्म‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह निर्देशक मिलाप जवेरी की फिल्म‘मरजावां’की शूटिंग करेंगी।

56300306 1552138558249411 7015841851768919420 n

तारा सुतरिया ने कहा, ‘‘मेरे पास इस समय तीन फिल्में हैं स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के प्रमोशन के बाद मैं अपनी दूसरी फिल्म मरजावां की शूटिंग पूरी करूंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं।

52482147 390080165115687 6228899414296388383 n

तारा सुतरिया ने आगे कहा , ”यह एक ऐसी ड्रामा लव स्टोरी है, जिसमें ऐक्शन-थ्रिलर भी भरपूर है। आप मुझे मरजावां में एकदम अलग अवतार में देखेंगे। मुझे लगता है कि इस तरह का रोल शायद ही किसी यंग ऐक्ट्रेस ने पहले कभी किया होगा। ’’

56164217 384864098772300 9125818222599713298 n

तारा सुतरिया ने बताया कि यह निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म है, जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह साउथ की सुपरहिट फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं।

56306901 1838711766234194 1183748317623933864 n

अपने ड्रीम रोल, ड्रीम डायरेक्टर और ड्रीम हीरो के बारे में बताते हुए तारा ने कहा, ‘‘मेरे ड्रीम डायरेक्टर करण जौहर और संजय लीला भंसाली हैं। मुझे इन दो लोगों के साथ जरूर काम करना है।

56706299 272517720300702 7190210906648586123 n

तारा सुतरिया ने बताया , ” ड्रीम ऐक्टर, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं, वह रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन हैं, दोनों अभिनेता ही मेरे फेवरेट हैं, इनके साथ परदे पर रोमांस करना ही मेरा ड्रीम है। मेरा ड्रीम रोल फिल्म मुगले आजम में मधुबाला का किरदार है।”

लग्जरी गाडी छोड़ दोस्त के साथ ऑटो में सफर करती दिखी सारा अली खान, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।