स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 की एक्ट्रेस तारा सुतरिया अपनी ख़ूबसूरती को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है और अब उन्होंने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है की वो सिल्वर स्क्रीन पर रॉकस्टार रणबीर कपूर और माचो मैन ऋतिक रौशन के साथ रोमांस करना चाहती है।
तारा सुतरिया फिल्म‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह निर्देशक मिलाप जवेरी की फिल्म‘मरजावां’की शूटिंग करेंगी।
तारा सुतरिया ने कहा, ‘‘मेरे पास इस समय तीन फिल्में हैं स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के प्रमोशन के बाद मैं अपनी दूसरी फिल्म मरजावां की शूटिंग पूरी करूंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं।
तारा सुतरिया ने आगे कहा , ”यह एक ऐसी ड्रामा लव स्टोरी है, जिसमें ऐक्शन-थ्रिलर भी भरपूर है। आप मुझे मरजावां में एकदम अलग अवतार में देखेंगे। मुझे लगता है कि इस तरह का रोल शायद ही किसी यंग ऐक्ट्रेस ने पहले कभी किया होगा। ’’
तारा सुतरिया ने बताया कि यह निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म है, जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह साउथ की सुपरहिट फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं।
अपने ड्रीम रोल, ड्रीम डायरेक्टर और ड्रीम हीरो के बारे में बताते हुए तारा ने कहा, ‘‘मेरे ड्रीम डायरेक्टर करण जौहर और संजय लीला भंसाली हैं। मुझे इन दो लोगों के साथ जरूर काम करना है।
तारा सुतरिया ने बताया , ” ड्रीम ऐक्टर, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं, वह रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन हैं, दोनों अभिनेता ही मेरे फेवरेट हैं, इनके साथ परदे पर रोमांस करना ही मेरा ड्रीम है। मेरा ड्रीम रोल फिल्म मुगले आजम में मधुबाला का किरदार है।”