तारा सुतारिया ने कराया बोल्ड फोटोशूट,पहली फिल्म के बाद दिखा ये सेक्सी अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारा सुतारिया ने कराया बोल्ड फोटोशूट,पहली फिल्म के बाद दिखा ये सेक्सी अंदाज

फिल्म जगत की बेहद खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया ज्यादातर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। तारा ने फिल्म मेकर करण

फिल्म जगत की बेहद खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया ज्यादातर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। तारा ने फिल्म मेकर करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की थी। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म मरजावां की शूटिंग में बिजी हैं। 
1568119965 t2
इसके अलावा तारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी एक से एक तस्वीर शेयर करके सुर्खियां बटोरती हैं। वैसे तारा के फैंस भी उनकी इन तस्वीरों के दीवाने हैं।  
1568119995 t3
अभिनेत्री तारा सुतारिया फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। हालांकि कई आर तारा सुतारिया फैशन डिजास्टर जैसी गलती कर देती हैं और फिर वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। 
1568120046 67604483 392340804685424 5092066416721876444 n
हाल ही में अभिनेत्री नेexhibit मैगजीन के सितंबर महीने के कवर पेज के लिए एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।  
1568119799 67955490 3611129982246018 5164092465852413513 n
इस तस्वीर को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इन फोटोज में तारा का बेहद हॉट और सेक्सी अंदाज वाकई किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। 
1568119869 69562826 261673528126256 3186912637009606712 n
तारा सुतारिया ने एक्जिबिट मैगजीन के लिए शूट कराई गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में तारा सुतारिया बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में तारा ने लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई है। उनकी खुली और बिखरी जुल्फें उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। 
1568119896 tara
एक्ट्रेस का ये फोटो शूट  मैगजीन के कवर पेज के लिए शूट किया गया है। एक्जिबिट मैगजीन के सितंबर अंक में तारा सुतारिया कवर पेज पर दिखाई देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।