तारा को आई पापा जय भानुशाली की याद, वीडियो देख आपकी भी आँखों में आ जायेंगे आंसू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारा को आई पापा जय भानुशाली की याद, वीडियो देख आपकी भी आँखों में आ जायेंगे आंसू

जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी बेटी

टीवी एक्टर जय भानुशाली इन दिनों बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे है। शो में उनका गेम कुछ ख़ास स्ट्रांग नज़र नहीं आ रहा। हालांकि वो अभी तक सर्वाइव करने में कामयाब रहे है। लेकिन अब जय भानुशाली के बिग बॉस 15 के घर से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच उनकी पत्नी माही विज ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में  उनकी बेटी तारा टीवी पर अपने पापा को देखकर बुला रही है। 
1637820509 jay bhanushali picture
जय-माही की बेटी टीवी पर किस करती भी दिख रही है। शो में जय भी बेटी को लेकर कई बार इमोशनल हो चुके हैं। उनकी बेटी भी उनको काफी मिस कर रही है। माही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अंदर जाने के लिए दरवाजा खोज रही है।’ वीडियो में तारा टीवी के पास खड़ी है। स्क्रीन पर जय दिख रहे हैं। तारा पापा आ आजो कहकर उन्हें बुला रही है और टीवी का स्क्रीन खटखटा रही हैं। तारा पूरी कोशिश में दिख रही हैं कि किसी तरह जय के पास पहुंच जाएं। 

जब वह कामबायब नहीं होती तो स्क्रीन को ही किस करने लगती हैं। तारा के इस वीडियो पर माही के फॉलोअर्स प्यार लुटा रहे हैं। जय भानुशाली जबसे बिग बॉस में गए हैं, माही उनके तारा के साथ कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। वहीं जय भानुशाली भी शो में इमोशनल हो चुके हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। उन्होंने बताया था कि वह इस साल शो पर नहीं आना चाहते थे क्योंकि उनकी बेटी काफी छोटी है। 

1637820651 253993119 999886617239007 3516277443628728906 n
वह कहते-कहते रो पड़े थे कि अगर उसको मेरी याद आएगी तो वह किसी को बता भी नहीं पाएगी। जय भानुशाली अपनी फैमिली से मिलने के लिए बेताब हैं इसी बीच रिपोर्ट्स हैं कि सिंबा नागपाल के बाद एक और शॉकिंग इविक्शन हुआ है जो कि जय भानुशाली का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।