कभी प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की इस हीरोइन को पनौती कहकर मिलने से मना कर देते थे,अब हुआ Mangal मेहरबान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की इस हीरोइन को पनौती कहकर मिलने से मना कर देते थे,अब हुआ Mangal मेहरबान

हाल ही में बॉलीवुड एक्शन किंग अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर

हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड एक्शन किंग अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 5 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही मिशन मंगल अक्षय कुमार के कैरियर की सबसे तेज 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 
1566374399 mangl
लेकिन इस फिल्म का सफलता का जितना श्रेय अक्षय कुमार के खाते में जाता है उतना ही श्रेय फिल्म की अभिनेत्रियों को भी जाएगा। अक्षय कुमार के साथ ये तापसी पन्नू की तीसरी फिल्म है। इसी फिल्म ने एक्ट्रेस  के कैरियर को एक नई ऊंचाई दी है।  
1566374416 mission mangal
एक हालिया इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने अपने शुरूआती दिनों का खुलासा किया है जब उन्हें बेकार तरीके से डील किया जाता था। तापसी ने बताया कि उन्हें पनौती कहा जाता था और प्रोड्यूसर उनसे मिलने से भी इंकार कर देते थे। उन्हें ऐसा लगता था कि अगर तापसी को फिल्मों में लिया गया तो एक्ट्रेस मनहूसियत लेकर आएंगी। इतना ही नहीं जो एजेंसी उन्हें मैनेज करती थी उनका भी कहना था कि तापसी में इतना टैलेंट नहीं है कि बॉलीवुड में किसी मुकाम तक पहुंच सकें।
1566374469 mission mangal movie

कुछ ऐसा रहा तापसी का बॉलीवुड कैरियर…

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय से तहलका मचा रही हैं। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा तापसी पन्नू अपनी बेबाकी,दिलेरी और प्रबलता के साथ अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है। 
1566374632 tapsee
तापसी की जिंदगी में एक समय वो भी था जब एक्टे्रस साउथ फिल्मों में काम करने के लिए काफी मेहनत करती थी लेकिन आज वह बॉलीवुड में खूब धमाल मचाने के लिए जानी जा रही हैं। बता दें कि तापसी ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत डेविड धवन की फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था। जो इसी नाम से आई कल्ट क्लासिक का रीमेक थी।
1566374645 tapse
 इससे पहले तापसी साउथ फिल्मों में काम किया करती थी। साल 2015 में तापसी ने अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में एक छोटा सा किरदार निभाया था।
1566374674 tap
 इसके बाद इन्होंने साल 2016 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक में काम किया जिसके बाद एक्टे्रस की अदाकारी को खूब सराहा गया। साल 2017 तापसी ने फिल्म शबाना में लीड रोल निभाया था जिसमें अक्षय कुमार ने एक छोटा-सा रोल किया।
1566374713 tapse (2)
इसके बाद तापसी वरुण धवन के साथ फिल्म जुड़वां 2 में दिखाई दी। वहीं इसी साल आई फिल्म बदला जिसमें तापसी ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी स्थिति  मजबूत की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।