खराब एक्ट्रेस बताकर फिल्म में न लेने का ट्वीट करने वाले यूजर को तापसी पन्नू ने दिया ये करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खराब एक्ट्रेस बताकर फिल्म में न लेने का ट्वीट करने वाले यूजर को तापसी पन्नू ने दिया ये करारा जवाब

निर्देशक अनुभव सिन्हा और अदाकारा तापसी पन्नू एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले

निर्देशक अनुभव सिन्हा और अदाकारा तापसी पन्नू एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले फिल्म ‘मुल्क’ में दोनों ने एक साथ काम किया था। अनुभव सिन्हा और तापसी की जोड़ी अब फिल्म थप्पड़ में एक साथ काम करने जा रहे है। 
1562593477 66153461 914046798946867 5979842911678489378 n
तापसी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर निर्देशक के साथ खाना खाते हुए एक तस्वीर शेयर कर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा  ‘‘ अच्छे खाने के साथ एक नई शुरुआत। यह विषय मेरे दिल के बेहद करीब है।”

तापसी ने आगे लिखा , “मैं कई साल से यह करना चाहती थी। यह और भी बेहतर हो जाता है जब इसे ‘मैन ऑफ द मोमेंट’ अनुभव सिन्हा के साथ करने का मौका मिले।’’ 
1562593524 64707663 657031881409633 3687049839364158941 n
एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज तारीख की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘‘ आठ मार्च 2020 यकीनन देखने वाला दिन होगा।’’ तापसी के इस एलान के बाद एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन तापसी ने अपने अंदाज़ में जवाब देकर उसे चुप करवा दिया।
1562593536 62485681 2312189909101875 5754860244451150477 n
 यूज़र ने फिल्म के निर्देशक को ट्वीट किया था कि कि तापसी ख़राब एक्ट्रेस हैं, इसलिए उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लें। फिल्म के टाइटल के अनुसार ही तापसी ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया। 
1562593543 1
तपसे ने अपने ट्वीट में लिखा , “माफ़ करना यार। अब तो सब कुछ साइन एंड सील हो चुका है। अब तो सर को मैं ही नहीं निकालने दूंगी। लेकिन एक काम करो, अगली वाली के लिए रोक लो, क्योंकि शायद वो भी मैं लॉक करवा लूं जल्द दी। 
1562593552 64235453 498235507382799 6208981060290883335 n
वर्क फ्रंट की बात की जाये तो जैसा कि तापसी ने अपने ट्वीट में बताया है, थप्पड़ अगले साल 8 मार्च यानि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज़ होगी। इससे पहले तापसी इस 15 अगस्त पर अक्षय कुमार की फ़िल्म मिशन मंगल में एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी।
1562593595 66210473 120448932549136 3677307473793286423 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।