तस्वीर में बैठी इस छोटी बच्ची को पहचाना, जो आज है बॉलीवुड में एक्शन और हॉटनेस का कॉम्बो ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीर में बैठी इस छोटी बच्ची को पहचाना, जो आज है बॉलीवुड में एक्शन और हॉटनेस का कॉम्बो !

NULL

बॉलीवुड में जिस अभिनेत्री के बारे में आज हम बात कर रहे है कुछ समय पहले तक उनके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा की वो आज इस मुकाम पर होंगी। जी हाँ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में छा जाने के सपने तो बहुत सी अभिनेत्रिओं ने देखे पर कोई सफल नहीं हो पाया।

taapsee pannuहम बात कर रहे है तापसी पन्नू के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत और फिल्म के चुनाव में सटीक फैसले ले कर आज बॉलीवुड में जगह बना ली है। तापसी ने बहुत काम समय में एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी है और उनके अभिनय का जलवा भी दर्शकों पर खूब चला है।

taapsee pannuमशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म पर काम शुरु कर चुके हैं और इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कोई और नहीं तापसी पन्नू होंगी।तापसी पन्नू एक के बाद एक लगातार कई दमदार फिल्में कर रही हैं।

taapsee pannuउन्होने अपनी फिल्मों के चुनाव की वजह से एक खास मुकाम पाया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज़ हुआ जिसने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। पहले तापसी पन्नू के बारे में ये कहा जाता है की वो बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आगे नहीं टिक पाएंगी पर आज उनकी फिटनेस और बोल्डनेस के आगे किसी की नहीं चल रही।

taapsee pannuतापसी पन्नू  ने कई इंटरव्यू में कहा है की वो सिर्फ बोल्डनेस के दम पर सफलता हासिल नहीं करना चाहती बल्कि अपने काम को सफल बनाना चाहती है। पिछले साल भी उन्होंने नाम शबाना और जुड़वा 2 जैसी फिल्में की और दोनों ही बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है।

taapsee pannuअब तापसी पन्नू की अगली फिल्म अनुराग कश्यप के साथ होगी और इसका नाम वुमनिया होगा। ये दो हिरोइनों की फिल्म होगी। इसके पहले तापसी पन्नू दिल जंगली, मुल्क और मनमर्जियां कर रही हैं।

taapsee pannuअब उन्होंने अपनी अगली फिल्म साइन करने वाली है। फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरु होगी। फिल्म असल में दो प्रोफेशनल शूटर की तमाम मुश्किलों की सफलता की कहानी है। उम्मीद है पिछले साल की तरह तापसी के साल 2018 में बेहद अच्छा रहेगा और वो अपने फैंस के लिए और नयी हिट्स लाती रहेंगी !

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।